हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हैदराबाद डेक्कन,मकतबे मारफते सकलैन में वार्षिक परीक्षाओं के बाद हौज़ातुल मेंहदी अलअलामिया हैदराबाद में एक समारोह का आयोजन किया गया इस प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुराने पाक से हुई और फिर मुख्तलिफ कवियों ने अपने शेर को पेश किए और महफिल के दौरान विद्यार्थियों ने ए खुदा इल्म की रोशनी दे हमें और मैं एक शिया बच्चा हूं इस कविता को पेश किए
इस प्रोग्राम में हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना सैय्यद मासूम हैदर रिज़वी ने तकरीर की और फिर मकतबे मारफते सकलैन के प्रमुख मीर मोहम्मद अली ज़ैदी, मौलाना अली रज़ा रिज़वी मौलाना वसीम ,मौलाना सोहेल, मौलाना अब्बास अली मौजूद रहे, इस प्रोग्राम के अंत में बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया