गुरुवार 30 जून 2022 - 20:50
हम अपनी ज़िंदगी में महदवी समाज की झलक पैदा करें

हौज़ा/हज़रत इमामे ज़माना अ.स. से इश्क़ का तक़ाज़ा है कि हम अपने अंदर महदवी समाज की झलक पैदा करें।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,हज़रत इमामे ज़माना अ.स. से इश्क़ का तक़ाज़ा है कि हम अपने अंदर महदवी समाज की झलक पैदा करें।


महदवी समाज, इंसाफ़ व न्याय का समाज है, प्रतिष्ठा का समाज है, ज्ञान का समाज है, भाईचारे और सहयोग का समाज हैं।
जहाँ तक मुमकिन हो हमें अपनी क्षमता भर इन चीज़ों को अपनी ज़िंदगी में उतारना चाहिए, ये चीज़ हमें क़रीब करती है।

इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha