۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
नाइजीरियन अज़ादार

हौज़ा / अफ्रीकी देश नाइजीरिया में 10 मोहर्रम के दिन निकाले जाने वाले जुलूस पर वहां के सुरक्षाबलों ने हमला कर दिया। इस हमले मे  शेख ज़कज़की के भतीजे सहित 7 लोग शहीद हो गए।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीकी देश नाइजीरिया में 10 मोहर्रम के दिन निकाले जाने वाले जुलूस पर वहां के सुरक्षाबलों ने हमला कर दिया।

इस हमले में कम से कम 7 लोग शहीद हो गए। शहीद होने वालों में नाइजीरिया के वरिष्ठ धर्मगुरू शेख इब्राहीम ज़कज़की के भतीजे भी शामिल हैं। सुरक्षाबलों द्वारा मातमी जुलूस पर किये गए हमले में कम से कम 50 लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों की इस कार्यवाही की निंदा की है। नाइजीरिया के शहीद फाउंडेशन के प्रमुख काश्वा ने बताया है कि रोज़े आशूर को निकाले जाने वाले जुलूस पर सुरक्षाबलों ने हमला किया जब जुलूस शांति पूर्ण ढंग से निकाला जा रहा था।

नाइजीिरया में सुरक्षा बलों ने मातमी जुलूस पर एसी स्थति में हमला किया है कि इस जुलूस में भाग लेने वाले किसी भी प्रकार की हिंसा या उकसावे वाली कार्यवाही नहीं कर रहे थे। वे लोग बहुत ही शांति से इमाम हुसैन की शहादत के अवसर पर एक जुलूस लेकर निकल रहे थे।

हालांकि नाइजीरिया के सुरक्षाबल उस सशस्त्र आक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करती जो आए दिन इस देश में आम नागरिकों की हत्याएं करते हैं और उनका सामान लूट लेते हैं। याद रहे कि नाइजीरिया में इससे पहले भी कई बार शिया मुसलमानों के अज़ादारी के जुलूसों पर हमले होते आए हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .