हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने नमाज़ के दौरान मुंह से ख़ून निकलने के संबंध मे पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। जो लोग शरई अहकाम मे दिल चिस्पी रखते है हम उनके लिए पूछे गए सवाल और जवाब का पाठ उल्लेख कर रहे है।
सवाल: अगर नमाज़ के दौरान -जैसे दांत निकलवाने की वजह से- नमाज़ पढ़ने वाले के मुंह से खून निकल आए तो उसकी क्या ज़िम्मेदारी हैं?
उत्तर: ज़रूरी है कि खून को हलक से नीचे ना उतारे और अगर खून निगले बगैर और लिबास और बदन को नजिस किए बगैर नमाज़ जारी रख सकता हो तो इसमें कोई हर्ज नहीं और नमाज़ सही हैं।
आपकी टिप्पणी