रविवार 21 अगस्त 2022 - 18:04
हमारी ख़ास बात इमामें ज़माना अ.स.को उनके नाम, गुणों और जन्म की तारीख़ से पहचानना हैं

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,शियों की अहम ख़ासियत यह हैं कि वो सभी मुस्लिम मतों बल्कि सभी ईश्वरीय धर्मों की ओर से तसलीम शुदा अल्लाह तआला के इस वादे (इमामे ज़माना अ.स.) को उसके नाम, गुणों, विशेषताओं और जन्म की तारीख़ के साथ पहचानते हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,शियों की अहम ख़ासियत यह हैं कि वो सभी मुस्लिम मतों बल्कि सभी ईश्वरीय धर्मों की ओर से तसलीम शुदा अल्लाह के इस वादे (इमामे ज़माना अ.स.) को उसके नाम, गुणों, विशेषताओं और जन्म की तारीख़ के साथ पहचानते हैं।

हमारी अनेक अहम हस्तियों ने इसी ग़ैबत के ज़माने में इस अज़ीज़, आशिक़ों और चाहने वालों के दिलों के क़रार से क़रीब से मुलाक़ात की हैं। बहुत से लोगों ने उनसे क़रीब से बैअत की है। बहुत से लोगों ने उनसे हौसला अफ़ज़ाई की बातें सुनी हैं।

बहुत से लोग उनकी कृपा के पात्र बने हैं और बहुत से अन्य लोगों को उन्हें पहचाने बिना उनका स्नेह, कृपा और प्रेम हासिल हुआ है अलबत्ता वह उन्हें पहचान नहीं पाए हैं।

इमाम ख़ामेनेई

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha