सोमवार 14 नवंबर 2022 - 12:40
महाराष्ट्र के वरौरा  में हुआ शहीदे राबे  ग्रुप का खेमा ए नूर का आयोजन

हौज़ा / महाराष्ट्र के वरौरा मे बिन्तुल हुदा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से एक रोज़ा कारगाहे इल्मी की गई जिसमे इलाक़े के बहुत से लोगो और उलामा ने शिरकत की और शहीदे राबे ग्रुप ने इस मौक़े को गनीमत शुमार करते है कुरान खानी और कुरआन फहमी के लिए एक कैंप का लगाया। 

हौज़ा न्यूज़ एजेंंसी की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के वरौरा मे बिन्तुल हुदा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से एक रोज़ा कारगाहे इल्मी की गई जिसमे इलाक़े के बहुत से लोगो और उलामा ने शिरकत की और शहीदे राबे ग्रुप ने इस मौक़े को गनीमत शुमार करते है कुरान खानी और कुरआन फहमी के लिए एक कैंप का लगाया। 

शहीदे राबे ग्रुप के सदर जनाब मौलाना मीसम नक़वी (इमामे जुमा अमरावती महाराष्ट्र) ने खेमा ए नूर को आरगानाइज़ किया। 

जिसमे बड़ी तादाद मे लोगो ने कुरान खानी मे शिरकत की और इस के सवाब को अहले बैत को हदिया किया। 

इस मौक़े पर लखनऊ से आऐ  मौलाना अख्तर अब्बास जौन साहब,  देहली से आए मौलाना क़ाज़ी मौहम्मद असकरी साहब, मौलाना जिनान असग़र मौलाई साहब के साथ दूसरे उलामा ने भी कुरान खानी में शिरकत कर के शहीदे राबे ग्रुप के कामो को सराहा।यहां पर मुकामी मौमेनीन की खिदमात भी लाईक़े सताइश रहीं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha

टिप्पणियाँ

  • Muntazir mehdi IN 16:39 - 2022/11/15
    Subhan Allah masha Allah jazak Allah
  • Muntazir mehdi IN 16:36 - 2022/11/15
    Jazak Allah Khoob masha Allah subhan Allah