शुक्रवार 4 नवंबर 2022 - 15:26
विलादते इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम पर अमरावती मे जश्ने मसर्रत का आयोजन

हौज़ा / महाराष्ट्र के अमरावती मे मोमेनीने अमरावती ने इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम की विलादत पर जश्न मनाया|

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रोपोर्ट के अनुसार, 8 रबीउस सानी हज़रते इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम की विलादते बा सआदत का दिवस है|

आप शियो के ग्यारवें इमाम है़ं और आपके वालिद इमाम अली नक़ी अलैहिस्सलाम और आप की वालेदा हज़रत हुदैसा खातून थी|

अमरावती मे इमाम की विलादत के उपलक्ष्य मे बाद नमाज़े जुमा एक जश्न का अहतेमाम किया गया जिसे हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मीसम नक़वी साहब ने खिताब किया और शहर के मोमेनीन  ने शिरकत की|

इस जश्ने मुसर्रत मे जनाब सादिक़ ज़ैदी, जवाद ज़ैदी, अली बाक़िर खान, जनाब डाक्टर मीर हामिद अली और जनाब मुजीब खान साहब ने कलाम पेश किया। 

और मौलाना ने इमाम की जिंदगी और तकवा व परहेज़गारी पर रोशनी डाली।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha