बुधवार 19 अप्रैल 2023 - 13:45
अमरीका की शिकस्त में जनरल शहीद सुलैमानी का किरदार बेमिसाल,सुप्रीम लीडर

हौज़ा/अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ पर सैनिक चढ़ाई के दोनों वाक़यात में अमरीका को शिकस्त उठानी पड़ी और इस्लामी जुम्हूरिया की स्ट्रैटेजिक गहराई का विस्तार हुआ। इस्लामी इंक़ेलाब का बेहद मज़बूत ढांचा उनकी शिकस्त का सबब बना और इसमें शहीद सुलैमानी का किरदार वाक़ई बेनज़ीर था।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ पर सैनिक चढ़ाई के दोनों वाक़यात में अमरीका को शिकस्त उठानी पड़ी और इस्लामी जुम्हूरिया की स्ट्रैटेजिक गहराई का विस्तार हुआ।

इस्लामी इंक़ेलाब का बेहद मज़बूत ढांचा उनकी शिकस्त का सबब बना और इसमें शहीद सुलैमानी का किरदार वाक़ई बेनज़ीर था,

अमेरिका की मुसलसल पराजय किस बात की दलील है कि अब वह अंदर और बाहर से दिन-ब-दिन कमज़ोर होता जा रहा है और इसमें जनरल कासिम सुलेमानी का अहम किरदार हैं।

इमाम ख़ामेनेई,16 अप्रैल 2023

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha