मंगलवार 2 मई 2023 - 19:46
अध्यापकों की सुप्रीम लीडर से मुलाकात/फोटों

हौज़ा/विख्यात लेखक व विचारक शहीद मुर्तज़ा मुतह्हरी के शहादत दिवस पर मुल्क के शिक्षकों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की,इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में भी उम्मीद करते है कि आप पूरी ज़िम्मेदारी से बच्चों को तैयार करेंगे

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,विख्यात लेखक व विचारक शहीद मुर्तज़ा मुतह्हरी के शहादत दिवस पर मुल्क के शिक्षकों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की,इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में भी उम्मीद करते है कि आप पूरी ज़िम्मेदारी से बच्चों को तैयार करेंगे,

रहबरे इंक़ेलाब ने आगे कहां हम अपने अज़ीज़ शहीद मरहूम आयतुल्लाह मुतह्हरी को श्रद्धांजलि पेश करते हैं जो सही मानी में एक उस्ताद थें,

उनके पास इल्म था, वह ज़िम्मेदार इंसान थे, बारीकी से काम करते थे, निरंतरता से काम करते थे, अपने काम को डिसिप्लिन से अंजाम देते थे।

अलहम्दो लिल्लाह उनकी शहादत भी मुल्क के लिए बरकतों का सबब थी। ख़ुद तो आला दर्जे पर पहुंचे और इस शहादत की वजह से उनकी किताबें, समाज के दिल में घर कर गईं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha