हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,बुधवार को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में हुयी इस मुलाक़ात में तक़रीर करते हुए इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इंक़ेलाब की कामयाबी से लेकर अब तक चले रहे इस प्रोपैगंडे का हवाला दिया कि इस्लामी जुम्हूरिया का ख़ात्मा बहुत क़रीब है। रहबरे इंक़ेलाब ने इस्लमी इंक़ेलाब के दुश्मनों के इस प्रोपैगंडे के बारे में कहाः ये लोग अपने इस दावे के लिए डेडलाइन भी तय कर देते थे और बार बार कहते थे कि एक महीने बाद, एक साल बाद या पाँच साल बाद, इस्लामी जुम्हूरिया का अंत हो जाएगा और मुल्क के भीतर भी कुछ लोग ग़फ़लत में या बुरी नियत के साथ इन दावों का प्रचार किया करते थे।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने इस बारे में इस्लामी जुम्हूरिया के ख़त्म हो जाने से मुताल्लिक़ कुछ बेबुनियाद समीक्षाओं की ओर इशारा करते हुए कहाः पिछले तैंतीस साल में इस्लामी जुम्हूरिया के बिखरने के बारे में बारंबार बात की गयी हैं लेकिन इंक़ेलाब की मज़बूती और इसकी लगातार कामयाबी से साफ़ हो गया कि ये समीक्षाएं ग़लत और हक़ीक़त से ख़ाली हैं।
उन्होंने इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह की ज़िन्दगी में एक अख़बार की इस सुर्ख़ी की का हवाला दिया कि ʺइस्लामी सिस्टम बिखर रहा हैʺ इसके बाद आपने इमाम ख़ुमैनी के इस मुंहतोड़ जवाब का ज़िक्र किया कि ʺतुम ख़ुद बिखर रहे हो जबकि इस्लामी सिस्टम पूरी ताक़त और मज़बूती से खड़ा हैʺ आयतुल्लाह ख़ामेनेई का कहना था कि सन 1989 में इमाम ख़ुमैनी के इंतेक़ाल के बाद, कुछ लोगों ने, जिन में जाने माने तजुर्बाकार लोग भी थे, एक बयान में कहा थाः ʺइस्लामी सिस्टम खाई के मुहाने पर पहुंच गया हैं।
इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने कहाः हम झुके नहीं, बल्कि डटे रहे और इंशाअल्लाह डटे रहेंगे।
उन्होंने दो नज़रियों की तरफ़ इशारा करते हुए कहाः एक नज़रिये का कहना था कि पूरी दुनिया में जारी व्यवस्था और उससे निकलने वाली ताक़तो जैसे अमरीका के ख़िलाफ़ काम करना और डट जाना फ़ुज़ूल और तबाही का सबब है। इस नज़रिये के मानने वाले फ़ैक्टस् और दुनिया के बारे में दूसरा नज़रिया रखने वालों को वहम में मुब्तला समझते हैं। इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने कहा कि दूसरे हक़ीक़त पसंदाना नज़रिये की बुनियाद यह है कि वह सभी फ़ैक्ट्स को और वह भी सिर्फ़ अच्छे फ़ैक्ट्स नहीं बल्कि बुरे फ़ैक्ट्स को भी एक साथ रख कर देखता है और उसकी बुनियाद पर आगे बढ़ता है।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने अपनी स्पीच के दूसरे हिस्से में मुल्क के जीनियस और ख़ास इल्मी लियाक़त रखने वाले लोगों को मुल्क की तरक़्क़ी का अहम स्तंभ क़रार देते हुए कहाः जवानों ख़ास तौर पर ग़ैर मामूली क़ाबिलियत वाले जवानों की मौज़ूदी हर जगह उम्मीद पैदा कर देती है।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी जितनी देर बंद रहेगी और साइंटिफ़िक सरगर्मियों को जितना नुक़सान पहुंचाया जाएगा, उतना ही दुश्मन को फ़ायदा होगा और इसी लिए उन्होंने सिर्फ़ आज कल नहीं बल्कि अलग अलग मौक़ों पर यूनिवर्सिटियों को बंद कराने की कोशिश की है।
इस्लामी इंक़ेलाब के लीडर ने यूनिवर्सिटी को साम्राज्यवाद के क़ब्ज़े के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावटों में से एक बताया और कहाः दुनिया की मुंहज़ोर ताक़ते, दूसरों पर अपनी धौंस जमाने और क़ौमों को पीछे रखने के लिए हथियार, धोखा यहाँ तक कि इल्म व साइंस को इस्तेमाल करती हैं इसलिए वह यूनिवर्सिटी जो साइंस के स्टैंडर्ड को ऊपर ले जाती है, हक़ीक़त में दुश्मन के ग़लबे के रास्ते की रुकावट है।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने इस बात पर ताकीद की कि हमारी यूनिवर्सिटियों ने मुल्क को पश्चिम का मोहताज होने से बचाया। उन्होंने कहाः हमारी यूनिवर्सिटियों के जीनियस लोग, वाक़ई ईरान की इज़्ज़त व फ़ख़्र का सबब हैं और हमारे साइंसदान जिस मैदान में दाख़िल हुए, दुनिया के इल्मी व साइंटिफ़िक हल्क़े हैरत में पड़ गए और वे तारीफ़ करने पर मजबूर हुए।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने कहा कि वह ज़ेहीन इंसान जिन्होंने अपने इल्म और क़ाबिलियत को ऐटमी हथियार, केमिकल हथियार या जासूसी के औज़ार बनाने में इस्तेमाल किया, जीनियस नहीं हैं, बल्कि जीनियस वह क़ाबिल और मेहनती इंसान है जिसने अल्लाह की हिदायत से फ़ायदा उठाया।
उन्होंने मुल्क के जीनियस और ख़ास इल्मी लियाक़त से भरपूर लोगों के कुछ कारनामों का ज़िक्र किया। इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने स्टेम सेल्ज़ और ज़िन्दा जानवर की क्लोनिंग जैसे मैदानों में रोयान इंस्टीट्यूट के कारनामों, बायोकेमिकल, स्पेस में सैटलाइट भेजने, ऐटमी इंडस्ट्री के अहम कारनामों, कोविड की वैक्सीन बनाने और मीज़ाइल व ड्रोन बनाने के मैदान में होने वाली ज़बरदस्त तरक़्क़ी का ज़िक्र किया।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने कहा कि कुछ साल पहले जब मिसाइल और ड्रोन की इंडस्ट्री में ईरान के सॉफ़िस्टीकेटेड औज़ारों की तस्वीरें छपीं तो वे (दुश्मन) कहते थे कि ये फ़ोटोशाप (का कमाल) है और अब वह कहते हैं कि ईरानी ड्रोन बहुत ख़तरनाक हैं, आप क्यों बेच रहे हैं, फ़लां को क्यों दे रहे हैं?
इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने इसी तरह कहाः कुछ लोग तो ईरान की अज़ीम सलाहियतों का ही इंकार कर देते हैं और ऐटमी इंडस्ट्री जैसे मैदानों को बंद करने की बात करते हैं और झूठ से काम लेते हुए कहते हैः ʺआज दुनिया ऐटमी ताक़त और ऐटमी इंडस्ट्री से मुंह मोड़ चुकी है।ʺ अगर हमने ऐटमी इंडस्ट्री को उस वक़्त शुरू नहीं किया होता, जब हमने शुरू किया था तो हम दस साल बाद इस मैदान में दाख़िल होते और तीस साल बाद नतीजा हासिल कर पाते।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने दुश्मन से ग़ाफ़िल रहने को जीनियस व ख़ास इल्मी क़ाबिलियत से भरपूर लोगों के लिए हमेशा मौजूद रहने वाले ख़तरों में से एक बताया। उन्होंने कहाः ठोस इन्फ़ॉर्मेशन की बुनियाद पर ख़ुफ़िया एजेंसियां, इन लोगों को धोखा देने, उन्हें अपने साथ मिलाने या उनका ज़ेहन ख़राब करने के लिए साइंटिफ़िक सेंटर की आड़ में दावत देती हैं और ख़ुद को बहुत अदब वाला और ज़ेहीन दिखाती हैं ताकि अपनी साज़िश को कामयाब कर सकें।
इस मुलाक़ात के आग़ाज़ में, मुल्क के सात जीनियस और ख़ास इल्मी क़ाबिलियत रखने वाले लोगों और इसी तरह साइंस व टेक्नॉलोजी के ऐक्टिंग वाइस प्रेज़ीडेन्ट डॉक्टर दहक़ानी फ़ीरोज़ाबादी ने अपने ख़यालात पेश किए।
हौज़ा/इंक़ेलाब इस्लामी के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई से मुल्क के जीनियस और इल्मी लियाक़त रखने वाले सैकड़ों लोगों ने बुधवार को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मुलाक़ात की,
-
हालिया दंगे और हिंसा अमरीका और जाली ज़ायोनी शासन की साज़िशों का नतीजा
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई सोमवार को तेहरान में डिफ़ेंस युनिवर्सिटियों के पासिंग आउट स्टूडेंट्स के संयुक्त समारोह में शामिल…
-
हज़रत इमाम ख़ुमैनी र.ह.
इस्लामी गणराज्य के दुश्मन, ईरानी राष्ट्र को नहीं समझ पाए
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के पूर्व वरिष्ठ नेता हज़रत इमाम ख़ुमैनी र.ह.ने फरमाया: जो यह लोग सोचते हैं इस्लामी गणराज कुछ दिन में खत्म हो जाएगा सोचने वाले खत्म…
-
इमाम ख़ुमैनी की 34वीं जयंती के प्रोग्राम से आयतुल्लाह ख़ामेनेई का संबोधन
हौज़ा/हज़रत इमाम ख़ुमैनी र.ह.की 34वीं बरसी के मौक़े पर आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने फरमाया,की इमाम ख़ुमैनी हमारी तारीख़ की अज़ीम तरीन हस्तियों में हैं तारीख़…
-
तकवा इंसान को हर मैदान में मज़बूत बनाता हैं।
हौज़ा/ईरानी क़ौम ने अपने इंक़ेलाब में अल्लाह के तक़वे को मद्देनज़र रखा इस इंक़ेलाब इस मुल्क अपनी इस्लामी हक़ीक़त समेत अपनी धार्मिक व राष्ट्रीय पहचान की…
-
हालिया हंगामों में दुश्मन का हाथ होने की बात सब मानते हैं, यह दुश्मन का कारनामा नहीं मायूसी में डूबी कोशिश हैं
हौज़ा/एक्सपीडिएंसी डीसर्नमेंट काउंसिल के हेड और काउंसिल के नए दौर के सदस्यों ने बुधवार को तेहरान में सुप्रीम लीडर से मुलाक़ात की। आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद…
-
ईरान की स्ट्रैटेजिक डेफ़्थ ख़त्म करना चाहते थे दुश्मन, उनके ख़्वाब चकनाचूर हुए
हौज़ा/स्वयंसेवी बल 'बसीज' के हफ़्ते की मुनासेबत पर बड़ी तादाद में बसीजियों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से तेहरान में मुलाक़ात…
-
हज का मक़सद मुसलमानों के दिलों को आपस में क़रीब करना और इंसानी व ग़ैर इंसानी बूतों के मुक़ाबले में इस्लामी जगत की एकता
हौज़ा/सुप्रीम लीडर ने हज संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और कुछ हाजियों से मुलाक़ात में हज के बारे में सही नज़रिए और इस अहम फ़रीज़े के बारे में सही समझ…
-
हज़रत आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनेई से जीनियस और ज्ञान-विज्ञान के मैदान से संबंध रखने वाले सैकड़ों लोगों से कहा:
क्षेत्र में युद्ध को समाप्त करने का एकमात्र तरीका अमेरिका की बुराई को खत्म करना है
हौज़ा / इस्लामी क्रांति के नेता ने यह भी जोर देकर कहा कि वह जल्द ही गाज़ा और लेबनान के मुद्दों पर ईरानी जनता से बात करेंगे उन्होंने कहा, क्षेत्र की समस्याओं…
-
इस्लामी जुम्हूरिया को क़ायम रखना सबसे अहम ज़िम्मेदारी हैं
हौज़ा/हमारे ऊपर इस इंक़ेलाब को बाक़ी रखने के लिए काफ़ी ज़िम्मेदारियां हैं जो भी इस मुल्क के किसी भी इलाक़े में रहता है उस पर ज़िम्मेदारी है सिर्फ़ एक दो…
-
लिबरल डेमोक्रेसी के प्रमुख ने दुनिया को अपने क़ब्ज़े में करने का मंसूबा बनाया
हौज़ा/ एसेंबली के प्रमुख और सदस्यों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात की,इस मौक़े पर अपनी तक़रीर में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इस संस्था के बारे…
-
हंगामों की बिसात यक़ीनन समेट दी जाएगी
हौज़ा/इस्फ़हान प्रांत के लोंगो ने सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की इस मुलाकात के दौरान उन्होंने इस्फ़हान वालों को विभिन्न मुद्दों…
-
क़ुम के शहीदों पर सेमीनार के आयोजकों से मुलाक़ात, शहीद और शहादत के विषय पर अहम गुफ्तगू
हौज़ा/इंक़ेलाब इस्लामी के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने क़ुम सूबे के शहीदों पर सेमीनार के ज़िम्मेदारों से मुलाक़ात में शहीदों पर…
-
ईरानी क़ौम से अमरीका की दुश्मनी की पांच बड़ी वजहें,आयतुल्लाह ख़ामेनेई का जायज़ा
हौज़ा/इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने इस्फ़हान से मुलाक़ात के लिए आने वाले अलग अलग अवामी तबक़ों की सभा को संबोधित करते हुए ईरानी…
-
स्पोर्ट्स विभाग के शहीदों के दूसरे नेश्नल सेमीनार के आयोजकों की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर से मुलाक़ात/फोंटों
हौज़ा/खेल की दुनिया के शहीदों पर दूसरे नेश्नल सेमीनार के आयोजकों से मुलाक़ात, खेल में अख़लाक़ और नैतिकता के महत्व का जायज़ा,और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा…
-
हज़रत इमाम ख़ुमैनी र.ह. की विचारधारा आज भी जिंदा हैं
हौज़ा/हज़रत इमाम ख़ुमैनी र.ह.34 साल पहले 87 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हुए एक लंबे संघर्ष के बाद आज के दिन उन्होंने इस संसार को अलविदा कहां इमाम ख़ुमैनी…
-
:हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई
तथाकथित मॉडर्न वेस्टर्न वर्ल्ड ने महिलाओं के गौरव और प्रतिष्ठा को निशाना बनाते हुए भयानक अपराध किए हैं
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के नेता ने महिलाओं के बारे में पश्चिम के पाखंडी दावेदारों के मुक़ाबले में इस्लामी गणराज्य ईरान का स्टैंड बयान करते हुए कहा कि हम…
-
इमाम जुमआ शहर क़ज़वीन ईरान:
सऊदी अरब और ईरान के बीच समझौता इमानी समझौता हैं,
हौज़ा/ईरान के शहर क़ज़वीन के इमाम जुमआ ने कहा कि ईरान और सऊदी अरब के बीच समझौता,ज्ञान, सम्मान, शक्ति और ईमान के कारण वजूद में आया हैं।
-
:दिन कि हदीस
कुरआन शरीफ की अज़मत
हौज़ा/हज़रत रसूल आल्लाह स.ल.व.व. ने एक रिवायत में कुरआन शरीफ की अज़मत की ओर इशारा किया हैं।
-
मुसलमान एकजुट होकर साम्राज्यवाद से लड़ें
हौज़ा/सुप्रीम लीडर,दुश्मन चाहता है कि इस्लामी संप्रदायों के बीच विवाद रहे, ख़ास तौर पर इस्लामी इंक़ेलाब की कामयाबी के बाद दुश्मन, इंक़ेलाबी और इस्लामी…
-
नौसेना के कुछ अधिकारियों की इन्क़ेलाबे इस्लामी के नेता से मुलाक़ात
हौज़ा/इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता ने मुल्क में समुद्रों की बड़ी क्षमताओं और मौक़े से फ़ायदा उठाए जाने का कल्चर डेवलप करने पर ताकीद की हैं।
-
बसीज के हफ़्ते के मौक़े पर इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का बेहद अहमद ख़ेताब
हौज़ा/रज़ाकार फ़ोर्स 'बसीज' के हफ़्ते के मौक़े पर शनिवार 26 नवंबर को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई की बेहद अहम तक़रीर होगी जिसका…
-
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई:
पश्चिमी एशिया के इलाक़े की समस्याओं की जड़ अमरीका व कुछ यूरोपीय देशों की मौजूदगी है।
हौज़ा / इंक़ेलाब इस्लामी के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार 2 अक्तूबर 2024 की सुबह ज्ञान-विज्ञान के मैदानों में सक्रिय, देश के सैकड़ों…
-
आज पश्चिमी देश ईरान की सैन्य ताकत से भयभीत हैं
हौज़ा / ईरान के हमदान के इमाम जुमा ने कहा: हालांकि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को सबसे उन्नत सैन्य उपकरण दिए हैं, फिर भी वे ईरान की सैन्य शक्ति से डरते हैं।
-
:अहम ख़ुत्बे
समाज में फूट डालना, ब्रितानी साम्राज्यवाद की नीति हैं
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई ने कहां,एक काम जो ईरानी क़ौम के दुश्मन, इंक़ेलाब के आग़ाज़ से अब तक लगातार करते आए हैं वह समाज…
-
नौसेना के कुछ अधिकारियों की इन्क़ेलाबे इस्लामी के नेता से मुलाक़ात
हौज़ा/इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता ने मुल्क में समुद्रों की बड़ी क्षमताओं और मौक़े से फ़ायदा उठाए जाने का कल्चर डेवलप करने पर ताकीद की हैं।
-
इमाम ख़ुमैनी र.ह.
हम संविधान इंक़ेलाब के अंजाम से पाठ सीखें
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के पूर्व वरिष्ठ नेता हज़रत इमाम ख़ुमैनी र.ह.ने फरमाया:इतिहास हमारे लिए एक सबक़ है। जब आप संविधान इंक़ेलाब का इतिहास पढ़ते हैं तो…
-
हज़रत ज़ैनब ने दुश्मन के प्रोपैगंडे को कामयाब नहीं होने दिया
हौज़ा/आयतुल्लहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहां,हज़रत ज़ैनब बिन्ते अली उस महान शख्सियत का नाम है जिसने दुश्मन के सामने इस्लाम का परचम बुलंद किया और दुश्मन…
-
इंक़ेलाब इस्लामी के नेता ने तहरीक के सक्रिय संघर्षकर्ता डाक्टर अब्बास शैबानी की नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई/फोटों
हौज़ा/इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने तहरीके इंक़ेलाब के ज़माने के अपने पुराने साथी डाक्टर अब्बास शैबानी की नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई…
-
ईरान में होने वाले हालिया दंगों में विदेशी साज़िश का पर्दाफाश
हौज़ा/ईरान में होने वाले हालिया दंगों में विदेशी साज़िश और भूमिका पर ईरान के इंटैलीजेंस मंत्री हुज्जतुल इस्लाम इस्माईल ख़तीब का अहम इंटरव्यू
-
: इंटरव्यू
हम दुनिया की एक फ़ीसद आबादी के साथ, दुनिया में नॉलेज का दो फ़ीसद हिस्सा पैदा करते हैं
हौज़ा/आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने कल्चरल रेवोलुशन की सुप्रीम कौंसिल के मेंबर डॉक्टर मुहम्मद रज़ा मुख़बिर देज़फ़ूली से इस्लामी इन्क़ेलाब के बाद यूनिवर्सिटियों…
-
शिया बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन बने जामिया के चांसलर, मिस्र से की है पढ़ाई
हौज़ा/जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का चांसलर दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को बनाया गया है उनसे पहले पिछले पांच…
-
इस्लामी गणराज्य ईरान, पौधे से तनावर दरख़्त
हौज़ा/कभी यह दुनिया दो बड़ी ताक़तों की मुट्ठी में थी। एक ताक़त अमरीका और दूसरी ताक़त पूर्व सोवियत युनियन एक मसले पर यह दोनों मुत्तफ़िक़ थे और वह मसला था…
-
इमाम सादिक़ अ.स. का इल्मी इंक़ेलाब लाने का राज़
हौज़ा/ इतिहासकार के अनुसार यह वह दौर था जिसमें मुसलमानों ने जंग और चढ़ाई करने के बजाए इल्म और सांस्कृति पर ध्यान दिया, लोग क़ुर्आन और पैग़म्बर स.अ. की…
-
हज़रत इमाम सज्जाद अलैहिस्सलाम की शहदत पर संक्षिप्त परिचय
हौज़ा / हज़रत इमाम सज्जाद अलैहिस्सलाम कर्बला की घटना के समय उनकी उम्र 24 साल थी कर्बला के वाकया के बाद इस अवधि में उन्होंने इस्लामी समाज के नेतृत्व की…
-
:अहम ख़ुतबे
ईरान के इंक़ेलाब का ख़ात्मा साम्राज्यवाद का अधूरा ख़्वाब
हौज़ा/इंक़ेलाब को कुचलना और इंक़ेलाब की शिकस्त जो साम्राज्यवाद का एक प्रोजेक्ट था इस इलाक़े में नाकाम हो चुका है और इसके बरख़िलाफ़ इंक़ेलाब को निशाना बनाने…
-
क़ुरआन की रौशनी में:
मुल्क में अमन व सुरक्षा का क़ायम होना फ़ौजी ताक़त में इज़ाफ़े का नतीजा
हौज़ा / मुल्क की हिफाज़त और मुल्क में सुख और शांति,सरहदों की देखरेख एक बहुत बड़ा काम है यह सब फौजी ताकत में इज़ाफे का नतीजा हैं।
-
ईरान के सबसे बड़े दुश्मन अमरीका और ज़ायोनी सरकार रोज़ बरोज़ ज़्यादा कमज़ोर होते जा रहे हैं: सुप्रीम लीडर
हौज़ा/इंक़ेलाब इस्लामी के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने मंगलवार की शाम तेहरान में मुल्क के उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात की,इस मुलाक़ात में उन्होंने…
-
ईरान के राष्ट्रपति की कुर्सी कौन संभालेगा?
हौज़ा / ईरान के संविधान की गार्डियन कॉंउसल के प्रवक्ता तहान नज़ीफ़ का कहना है कि देश में अगले 50 दिनों के दौरान, राष्ट्रपति चुनावों का आयोजन किया जाएगा।
-
:अहम ख़ुतबे
साम्राज्य की साज़िशों के बावजूद इस्लामी इंक़ेलाब आगे बढ़ता रहेगा
हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,साम्राज्य की दुश्मनी और इन सभी साज़िशों के बावजूद ख़ुदा के शुक्र से हमारा मुल्क और हमारे अधिकारी,…
-
ईरान की तरक़्क़ी का भविष्य अनुमानों से कहीं अधिक प्रकाशमान हैं, सुप्रीम लीडर
हौज़ा/इन्क़ेलाबे इस्लामी के नेता ने सैकड़ों उद्योगपतियों, इंटरप्रिनियोर्ज़ और नॉलेज बेस्ड कंपनियों के मालिकों से मुलाक़ात में मुल्क के रौशन भविष्य के लिए…
-
ईरान विरोधी प्रदर्शन की सच्चाई आई सामने
हौज़ा/जर्मनी में हुए,ईरान विरोधी प्रदर्शन की सच्चाई, इस्लामी राष्ट्र के आगे दिखाई दी यूरोपीय देशों और अमेरिका की बेबसी,
-
:महदवीयत
इंतेज़ार के लिए ज़रूरी है कि लगातार तरक़्क़ी जारी रहें
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई ने कहां,इमाम मेंहदी अ.स.के ज़ाहिर होने के लिए हो रहे इंतेज़ार की हक़ीक़त में एक ख़ूबी शामिल कर…
-
इस्लामी सिस्टम की एकता के ज़रिए हिफ़ाज़त कीजिए
हौज़ा/सारे मुसलमान भाई हैं और उनमें आपस में इत्तेहाद होना चाहिए, फूट नहीं होना चाहिए वह लोग जिन्हें ओहदे दिए गए हैं और क़ौम के बाक़ी तबक़ों की यह ज़िम्मेदारी…
-
एक सरकार बनाने में अवाम की भूमिका के साथ साथ धार्मिक व ईमानी उसूलों का गहरा असर, इस्लामी जुम्हूरिया की नई बात हैं
हौज़ा/यूरोप में स्टूडेंट्स की इस्लामी अंजुमनों की सेन्ट्रल युनियन के सदस्यों ने सोमवार को तेहरान में इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई…
-
मरहूम हुज्जतुल इस्लाम शैख़ हसन सानेई इमाम ख़ुमैनी के वफ़ादार, साबित क़दम और सबसे पुराने साथियों में थें, सुप्रीम लीडर
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली खामेनेई ने हुज्जतुल इस्लाम शेख़ हसन सानेई के इंतेक़ाल पर एक शोक संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने इमाम ख़ुमैनी…
-
हालिया महीनों में होने वाले बलवों के बारे में आईआरजीसी की इंटेलिजेन्स सर्विस के डायरेक्टर का बेहद अहम इंटरव्यू
हौज़ा/आईआरजीसी के इंटेलिजेन्स डायरेक्टर ने ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मह काज़ेमी के तफ़सीली इंटरव्यू के कुछ अहम भाग पेश किए जा रहे हैं।
-
सबा बाबाई की ज़िंदगी पर एक नज़र
हौज़ा/तेहरान कि मशहूर क़ब्रिस्तान बहिश्ते ज़हेरा का नाम दिमाग में आते ही वह महान शख्सियत ए दिमाग में आ जाती हैं जिन्होंने अपने ख़ून के ज़रिए मुल्क की हिफाज़त…
-
:हज़रत इमाम ख़ुमैनी
इस्लाम को ज़िन्दा रखने के लिए क़ुरबानी की ज़रूरत हैं
हौज़ा/बिना क़ुरबानी के इंसान इस्लाम को ज़िन्दा नहीं रख सकता। यही क़ुरबानी थी जिसे इस्लाम के आग़ाज़ में ख़ुद पैग़म्बरे इस्लाम और इस्लाम के मानने वालों ने…
-
आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने दस साल में छह बार जवाहर लाल नेहरू की इस किताब का हवाला दिया
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई ने युवाओं को संबोधित करते हुए हिस्ट्री पर नजर रखने पर जोर दिया है और अपनी बुक में जवाहरलाल नेहरू…
-
आज की दुनिया में दो मोर्चों के बीच मुक़ाबला है, एक मोर्चा इस्लामी व्यवस्था का है और दूसरा झूठ का मोर्चा हैं, सुप्रीम लीडर
हौज़ा/मुल्क की दीनी दर्सगाहों और धार्मिक शिक्षा केन्द्रों के ओलमा, छात्रों और तब्लीग़ की ज़िम्मेदारी अंजाम देने वालों के एक समूह ने आज बुधवार को इस्लामी…
-
फ़क़ीह, इमामे ज़माना की ग़ैबत के ज़माने में उम्मत का मार्गदर्शक और रक्षक हैं।
हौज़ा/हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व.के बाद इस उम्मत के जानशीन अहलेबैत अ.स.और आईम्मा अ.स.हैं जब तक मासूम इमाम रहे, वही उम्मत के इमाम थे और उनके बाद उन्होंने…
-
दुश्मन का अस्ली टार्गेट ईरान की एकता को तोड़ना हैं
हौज़ा/एक्सपीडिएंसी काउंसिल के मेंबर सैय्यद मुर्तज़ा नबवी से बात की जिन्होंने हालिया दंगों में ईरानी क़ौम के ख़िलाफ़ दुश्मन की हाइब्रिड वॉर के बारे में…
-
दुश्मन की साज़िश के सामने सब एकता की रणनीति पर अमल करें,सुप्रीम लीडर
हौज़ा/इंक़ेलाबे इस्लामी की कामयाबी की सालगिरह के मौक़े और 8 फ़रवरी 1979 को एयरफ़ोर्स के कुछ कमांडरों की ओर से इमाम ख़ुमैनी की बैअत किए जाने की तारीख़ी…
-
इमाम ख़ुमैनी के मज़ार और शहीदों की क़ब्रों पर हाज़िरी और श्रद्धांजलि
हौज़ा/इंकेलाबे इस्लामी की वैभवशाली कामयाबी की 44वीं सालगिरह और इसी उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ‘दहे फ़ज्र (नई सुबह के दस दिन)’ के अवसर पर, आयतुल्लाहिल…
-
ईरान में हालिया बल्वे दुश्मन की हाईब्रिड जंग का नतीजा
हौज़ा/हालिया कुछ हफ़्तों के वाक़यात सिर्फ़ हंगामे नहीं थे। दुश्मन ने एक हाइब्रिड जंग छेड़ दी अमरीका, इस्राईल, कुछ मूज़ी और ख़बीस यूरोपीय सरकारों और कुछ…
-
इस्लामी घराना:
धर्म के बिना दुनिया, मोहब्बत से ख़ाली हैं
हौज़ा/इस्लाम की नज़र में दुनिया बुलंदी तक पहुंचने के लिए इंसान का एक साधन है इस्लाम, दुनिया को परलोक की खेती है दुनिया फ़र्ज़, ज़िम्मेदारी और धर्म को पहुंचाने…
-
एकता व भाइचारा टूटने न पाए
हौज़ा/दुश्मन इस्लामी फ़िरक़ों के बीच झगड़ा चाहता है, ख़ास तौर पर इंक़ेलाब इस्लामी की कामयाबी के बाद वह चाहता है कि मुसलमानों के बीच एकता ना होने पाए
-
इस्लामी जुम्हूरिया आज़ादी और जुम्हूरियत के नाम पर दुनिया को लूटने वाले लिबरल डेमोक्रेसी के ध्वजवाहकों के रास्ते की दीवार है
हौज़ा/जनता द्वारा निर्वाचित वरिष्ठ धर्मगुरुओं की सभा ‘विशेषज्ञ असेंबली’ के अध्यक्ष और सदस्यों ने गुरूवार की सुबह इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा…
-
:अहम ख़ुत्बे
इमाम ख़ुमैनी र.ह. इंक़ेलाब के बुनियादी उसूलों के मुहाफ़िज़
हौज़ा/समाज के हर बड़े बदलाव के सामने असली चैलेंज उस इंक़ेलाब या बदलाव की तरजीहात की हिफ़ाज़त करना है। यह समाज में हर बड़े बदलाव के सामने सबसे बड़ा चैलेंज…
-
:इस्लामी इंक़ेबला के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई
सुप्रीम लीडर ने इमाम रज़ा (अ.स.) के रौज़ा ए मुबारक की सफ़ाई के रूहानी प्रोग्राम में हिस्सा लिया / फोटों
हौज़ा / इंक़ेलबे इस्लामी के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने पवित्र शहर मशहद में इमाम रज़ा अलैहिल्सलाम के रौज़े की ज़ियारत की और पवित्र ज़रीह की सफ़ाई…
-
:क़ुरआन की रौशनी में
ईमान और जेहाद, ज़िन्दगी के हर मैदान में कामयाबी की शर्त
हौज़ा/अगर ईमान और जेहाद और इन जैसी चीज़ें होंगी तो मामला सिर्फ़ इतना नहीं है कि अल्लाह आपको माफ़ कर देगा, नहीं कामयाबी यानी वह चीज़ जिसे पाने की आप कोशिश…
-
विश्व साम्राज्यवाद की साज़िशों के बावजूद मुस्तक़बिल तो इस्लाम का हैं
हौज़ा/क़ुरआन की तौहीन के वाक़यात को साम्राज्यवाद की इस्लाम से गहरी दुश्मनी की निशानी क़रार दिया और दुनिया के सभी आज़ाद इंसानों को पवित्र चीज़ों और अक़ीदों…
-
पश्चिमी मुल्कों का बस चले तो इस्लामी जुम्हूरिया ईरान जैसे मुल्क को खाद्य पदार्थों से भी महरूम कर दें।
हौज़ा/हज़रत रसूल स.ल.व.व. के नवासे इमाम हसन अलैहिस्सलाम के मुबारक जन्म दिन के मौक़े पर शायरों और फ़ार्सी साहित्य की हस्तियों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता…
-
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई:
इमाम ख़ुमैनी र.ह. ईरान इस्लामी उम्मत और दुनिया की सतह पर गहरा बदलाव लाए, ईमान और उम्मीद उनके सबसे अहम हथियार थें,
हौज़ा/इंक़ेलाब ए इस्लामी के नेता ने शनिवार की सुबह इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह की चौंतीसवीं बरसी पर, उनके रौज़े में ईरान के क़द्रदान और वफ़ादार अवाम की…
-
अध्यापकों की सुप्रीम लीडर से मुलाकात/फोटों
हौज़ा/विख्यात लेखक व विचारक शहीद मुर्तज़ा मुतह्हरी के शहादत दिवस पर मुल्क के शिक्षकों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात…
-
दुश्मन की साज़िश मुकम्मल होने के बावजूद नाकाम हुई क्योंकि उसके अनुमान ग़लत थें
हौज़ा/हज़रत फ़ातेमा ज़हेरा स.ल. के जन्म दिवस के मौक़े पर ख़तीबों, शायरों और नौहाख़ानों के एक समूह ने इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता से मुलाक़ात की,इस मुलाकात…
-
इमाम ख़ुमैनी र.ह. और इन्क़ेलाब इस्लामी की लोकतांत्रिक जड़ें
हौज़ा/इस्लामी क्रांति के पूर्व सर्वोच्च नेता इमाम ख़ुमैनी र.ह.ने इंकलाब कायम करके इरान में एक मजबूत इस्लामी कानून को स्थापित किए,
-
अरबईन मार्च अलामत है कि अल्लाह तआला अहलेबैत अ.स.के इस्लामी परचम को ज़्यादा बुलंद करने का इरादा रखता हैं
हौज़ा/इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम में, तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में स्टूडेंट्स की अंजुमनों ने अज़ादारी की जिसमें इस्लामी इंक़ेलाब के नेता…
-
तेहरान में आतंकी कोशिश नाकाम
हौज़ा/ ईरान की राजधानी तेहरान में दर्जनों विस्फोटों से दहलाने की आतंकवादियों की कोशिश नाकाम कर दी गई
-
ईरान में आज 9 मोहर्रम है और पूरा देश शोक में डूब हुआ इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों का ग़म मना रहा हैं
हौज़ा/तेहरान और क़ुम अल मुकद्देसा में जगह जगह मस्जिदों, इमामबाड़ों और धार्मिक स्थलों पर मजलिसों का आयोजन मुहर्रम शुरू होने के साथ ही शुरू हो गया है जबकि…
-
इस्लामी इंक़ेलाब की 44वीं वर्षगांठ के जुलूसों में शानदार शिरकत पर ईरानी क़ौम को सलाम करता हूं, सुप्रीम लीडर
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने आज तबरीज़ के लोंगों से मुलाक़ात में, आज़रबाइजान के अवाम को एकता व आज़ादी का ध्वजवाहक बताया। उन्होंने इस…
-
शरई अहकामः नज़्र में तब्दीली का हुक्म
हौज़ा/लोग मातमी अंजुमन को चावल और गोश्त देने की नज़्र मानते हैं, अगर चावल, गोश्त से ज़्यादा हो तो क्या चावल का इज़ाफ़ी हिस्सा बेचकर गोश्त या दूसरी ज़रूरी…
-
मुल्क को कल्चर के मैदान में सही दिशा में ले जाना इस विभाग की ज़िम्मेदारी हैं,सुप्रीम लीडर
हौज़ा/सुप्रीम काउंसिल फ़ॉर कल्चरल रेवोलुशन के सदस्यों से मुलाक़ात, कल्चरल कमियों की सही पहचान, सही वक़्त पर क़दम उठाने और सही रुझान को फैलाने पर ताकीद
-
फ़िलिस्तीन पर ख़ामोशी से इस्लामी दुनिया को नुक़सान पहुंचा
हौज़ा/सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली खामेनेई ने कहां,फ़िलिस्तीन पर ख़ामोशी से इस्लामी दुनिया को नुक़सान पहुंचा, यही कारण है कि आज दुश्मन फिलिस्तीन…
आपकी टिप्पणी