मंगलवार 23 मई 2023 - 09:44
जनाब अली अकबर अहमदियान नेश्नल सेक्युरिटी की सुप्रीम काउंसिल में सुप्रीम लीडर के नुमाइंदा नियुक्त

हौज़ा/आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने संविधान के आर्टिकल 176 के तहत एक फ़रमान जारी करके जनरल अली अकबर अहमदियान को नेश्नल सेक्युरिटी की सुप्रीम काउंसिल में अपना नुमाइंदा नियुक्त किया,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने संविधान के आर्टिकल 176 के तहत एक फ़रमान जारी करके जनरल अली अकबर अहमदियान को नेश्नल सेक्युरिटी की सुप्रीम काउंसिल में अपना नुमाइंदा नियुक्त किया,
फ़रमान इस तरह हैः

बिस्मिल्लाहअर्रहमानअर्रहीम

जनाब अली अकबर अहमदियान को नेश्नल सेक्युरिटी सुप्रीम काउंसिल के सेक्रेट्रिएट का चीफ़ नियुक्त किया गया है, इसके मद्देनज़र उन्हें संविधान के आर्टिकल 176 के तहत इस काउंसिल में रहबरे इंक़ेलाब का प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं।

इस ओहदे पर रहते हुए जनाब अली शमख़ानी की तरफ़ से कई साल तक अंजाम दी गई ज़िम्मेदाराना और लगातार कोशिशों का शुक्रिया अदा करता हूं और क़द्रदानी करता हूं। अल्लाह से सबकी कामयाबी की दुआ करता हूं।

सैयद अली ख़ामेनेई,22 मई 2023

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha