हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, सऊदी अरब के शिया इलाके कातिफ के तीन शिया युवकों को सऊदी कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन युवकों के खिलाफ आतंकवाद के आरोप थे लेकिन कानूनी आवश्यकताओं को पूरा किए बिना उनका सिर कलम कर दिया गया है।
सिर काटे गए शिया युवकों के नाम हसन अल-महना, हैदर अल-मोइस और मुहम्मद अल-मोइस बताए जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इस कार्रवाई को जायज ठहराया है और दावा किया है कि ये युवक एक आतंकी संगठन से जुड़े थे और विदेश से आतंकी ट्रेनिंग लेकर आए थे और इन आरोपों के तहत इन्हें मार दिया गया है।