हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुासर बहरैन के दो युवकों को फांसी दिए जाने के कुछ दिनों बाद ही सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने सऊदी अरब के शिया क्षेत्र के तीन लोगों को फांसी देने की घोषणा की और उन्हें फांसी दे दी गई।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में घोषणा की कि हुसैन बिन अली बिन मुहम्मद अल-मुहैशी, फ़ाज़िल बिन ज़की बिन हुसैन अंसिफ और ज़कारिया बिन हसन बिन मुहम्मद अल-मुहैशी को सऊदी अरब के शारकिया क्षेत्र में फांसी दी गई थी।
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा कि तीन युवा सऊदी नागरिक हैं और उन पर एक आतंकवादी समूह के सदस्य होने, हथियार रखने और प्रशिक्षण हथियार रखने और सुरक्षा केंद्रों और सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया।
गौरतलब हो कि सऊदी अरब की सरकार ने सोमवार को बहरैन के दो युवकों सादिक समीर और जाफर सुल्तान को फांसी दे दी, रियाद का आरोप है कि ये दोनों बहरीन के युवक सऊदी अरब में अशांति फैलाना चाहते थे.