۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
سعودی

हौज़ा/सऊदी अरब में बहरैन से तआल्लुक रखने वाले दो शिया युवकों को फांसी दिए जाने के विरोध में इराक की राजधानी बगदाद में जोरदार प्रदर्शन हुआ

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सऊदी अरब में बहरैन से तआल्लुक रखने वाले दो शिया युवकों को फांसी दिए जाने के विरोध में इराक की राजधानी बगदाद में जोरदार प्रदर्शन हुआ

सऊदी गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सऊदी अरब और बहरैन में अशांति पैदा करने के लिए बहरैन के दो युवकों को मौत की सजा दी गई हैं।

बगदाद के वसीक स्क्वायर में प्रदर्शनकारियों ने सऊदी और बहरीन सरकारों के खिलाफ नारे लगाए और निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने की आलोचना की
इराक के 'नज्बा' प्रतिरोध संगठन के प्रवक्ता नस्र अलशामरी ने एक बयान जारी कर सऊदी सरकार के कदम की निंदा करते हुए कहा इन दोनों युवकों ने स्वतंत्रता, न्याय और सम्मान की मांग के अलावा कोई अपराध नहीं किया था,

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .