۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
मौलाना

हौज़ा/जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या एक आतंकी कृत्य है इस मामले में 97 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की गई है जिसमें 73 अमरीकी अधिकारी हैं,इस आतंकी हमले में 9 देशों ने दिया था साथ

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान की न्यायपालिक के उप प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम मुहम्मद सादिक़ ने कहा कि जनरल क़ासिम सुलैमानी इराक़ की दावत पर सरकारी दौरे पर गए थे, उनकी हत्या एक आतंकी कृत्य है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 97 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की गई है जिसमें 73 अमरीकी अधिकारी है।

उन्होंने कहा कि शहीद सुलैमानी की हत्या ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा पर हमले की कार्यवाही थी और जनता के समर्थन से देश की सरकार और न्यायपालिका इस मामले में क़ानूनी कार्यवाही कर रही हैं और अब तक 12 हज़ार पृष्ठों पर आधारित क़ानूनी साक्ष्य और दस्तावेज़ इस संदर्भ में तैयार किए जा चुके हैं।

हुज्जतुल इस्लाम मुहम्मद सादिक़ ने बताया कि 97 आरोपियों की पहचान की गई है इनमें 73 अमरीकी हैं जिनके ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की जा चुकी है।

ईरान की न्यायपालिका के उप प्रमुख ने बताया कि इन अभियुक्तों में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का नाम है जिन्होंने हत्या का आदेश जारी किया था। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच से यह पता चला है कि इस हत्या में 9 देशों के लिप्त होने की संभावना है। इस बारे में ख़त लिखे गए हैं जिनमें कुछ के जवाब भी आए हैं।

हुज्जुतल इस्लाम मुहम्मद सादिक़ शीराज़ में शाहचेराग़ मज़ार की ओर से आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे। सम्मेलन का विषय था इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के दृष्टिकोण से अमरीकी मानवाधिकार है। उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर के हमले के बाद के माहौल का दुरुपयोग करते हुए अमरीका ने बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का हनन किया।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .