मंगलवार 28 नवंबर 2023 - 17:26
अफगानिस्तान के काबुल में हज़रत जेहरा स.ल. की शहादत के मौके पर मजलिस का आयोजन

हौज़ा/अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हज़रत फातिमा ज़हेरा की शहादत के मौके पर मस्जिदे जामिया मरकाज़ी में मजलिस का आयोजन

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत फातिमा ज़हेरा स.ल.व.व. की शहादत के मौके पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सैकड़ों शोक मनाने वालों ने जामा मकरज़ा फ़िक़ही इमाम अतहर मस्जिद में आयतुल्लाह फ़ाज़िल लंकारानी की मौजूदगी में एकत्र होकर शहादत को याद किया और इमामों (अ.स.) को श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।

इस मजलिस आज़ा में कुरआन की तिलावत के बाद ज़ियारत ए आलेयासीन और ज़ियारत ए हज़रत ज़हेरा स.ल.की करआत की गई

खतीब ए मजलिस आज़ा ने इस महान खातून की अजमत का जिक्र करते हुए कहा, हज़रत फातिमा ज़हेरा पहली वह महिला है जिसने विलायत की रक्षा कि लिए अपनी जान दे दी, इस तरह वह शहीद हो गईं, इसीलिए बीबी शहीदा विलायत कहलाती हैं।

उन्होंने कहा,मानवता के लिए अहले अलबैत अ.स. अतहर का पालन करना चाहिए

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha