۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
गाज़ा

हौज़ा/अमेरिका में हज़ारों यहूदियों ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में एक विरोध रैली का आयोजन किया जिसमें गाज़ा में हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ आवाज उठाई

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अमेरिका में हज़ारों यहूदियों ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में एक विरोध रैली का आयोजन किया जिसमें गाज़ा में हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ आवाज उठाई

बाइडेन प्रशासन के खुले हुए विरोध के बावजूद न्यूयार्क में हज़ारों यहूदियों ने फ़िलिस्तीनियों की याद में कार्यक्रम आयोजित किये।

जहां एक ओर अमरीकी सरकार, ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार में अवैध ज़ायोनी शासन का समर्थन कर रही है वहीं पर हज़ारों अमरीकी यहूदी, फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं। 

न्यूयार्क के मेनहटन क्षेत्र के कोलंबस स्कवाएर पर हज़ारों यहूदियों ने एकत्रित होकर शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की याद मनाई।  यह यहूदी, अपने हाथों में प्लेकार्डस लेकर ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम की मांग कर रहे थे। 

यहूदियों के एक ग़ैर सरकारी संगठन के कार्यकारी निदेशक एड्री ससून ने कहा कि अपनी आवाज़ को विश्ववासियों तक पहुंचाने के लिए हमारे पास यह एक उचित अवसर है।  हम यह कहना चाहते हैं कि इस युद्ध का कोई भी सैनिक समाधान नहीं है। 

इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले एक यहूदी युवा ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि इस्राईल, यहूदी पहचान का दुरूपयोग कर रहा है।  बेन सलिवान का कहना था कि वहां जो हो रहा है उससे हमे दुख होता है लेकिन इस बात से मुझको ढारस मिलता है कि बहुत से अन्य यहूदी भी मेरी ही तरह सोचते हैं। 

याद रहे कि ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के हाथों फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार का विरोध दुनिया के कई क्षेत्रों में यहूदी करते आ रहे हैं। 

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .