۱۱ تیر ۱۴۰۳ |۲۴ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 1, 2024
15

हौज़ा / हज़रत इमाम मेहदी अ.स.धरती पर ईश्वर के अंतिम दूत पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद स. के अंतिम उत्तराधिकारी है उनके शुभ जन्म दिवस को पूरे ईरान में बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे है जगह जगह पर स्टाल लगाए गए है जहां से लोगों को मिठाइयां, चाय, शरबत और अन्य प्रकार की खाने की चीज़ें बांटी जा रही हैं। 

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत इमाम महदी अ.स. के जन्मदिन के अवसर पर ईरान सहित कई देशो मे बड़े उत्साह के साथ खुशियां मनाई जा रही हैं।

हज़रत इमाम महदी अ.स.धरती पर ईश्वर के अंतिम दूत पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद स. के अंतिम उत्तराधिकारी है उनके शुभ जन्म दिवस को पूरे ईरान में बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे है जगह जगह पर स्टाल लगाए गए है जहां से लोगों को मिठाइयां, चाय, शरबत और अन्य प्रकार की खाने की चीज़ें बांटी जा रही है। 

मानवता के मोक्षदाता हज़रत इमाम महदी अ.स. का जन्म 15 शाबान सन 255 हिजरी क़मरी को शुक्रवार के दिन, सुबह के समय, इराक के सामर्रा शहर मे हुआ था। हज़रत इमाम मेहदी (अ) के पिता का नाम इमाम हसन अस्करी और माता का नाम नरजिस ख़ातून है। जब आपका जन्म हुआ तो उस समय का शासक, मोतमिद अब्बासी था।

वर्तमान समय में  इमाम महदी (अ) लोगों की नज़रों से ओझल है ईश्वर के आदेश से एक दिन जोहूर करके पूरी दुनिया मे शांति, सुरक्षा और न्याय स्थापित करेंगे। 

आपके ज़ोहूर हो जाने के बाद पूरी दुनिया में कही भी न कोई अत्याचार होगा, ना किसी के साथ किसी प्रकार का अन्याय और भेदभाव होगा।  उस काल मे पूरी दुनिया में चारों ओर न्याय और शांति स्थापित होगी। 

हज़रत इमाम महदी अ.स.के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर हौज़ा न्यूज़ की पूरी टीम की ओर से सबको ढेरों बधाई पेश करते हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .