हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "सुनन बीहकी"पुस्तक से लिया गया है। इस कथन का पाठ इस प्रकार है:
:قال رسول اللہ صلی اللہ علیه وآله
مَن اسْتَعْمَلَ عامِلًا عَنِ المُسْلِمينَ وَ هُوَ يَعْلَمُ أَنَّ فيهِمْ مَنْ هُوَ أَوْلى بِذلِكَ مِنْهُ، وَأَعْلَمُ بِكِتابِ اللَّهِ وَ سُنَّةِ نَبِيِّهِ، فَقَدْ خانَ اللَّهَ وَ رَسُولَهُ، وَ جَميعَ المُسْلمينَ
हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने फरमाया:
जो भी मुसलमानों में से किसी को हाकीम (गवर्नर) नियुक्त करें, जबकि वह जानता हो कि कोई और उससे आगे है और कुरआन और सुन्नत के बारे में उससे अधिक जानकार हो तो उसने आल्लाह और रसूल और तमाम मुसलमान से खियानत की है।
सुनन बीहकी,भाग 10,पेंज 11