हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,यरूशलम मुसलमानों के इख़्तियार में होगा और इस्लामी जगत फ़िलिस्तीन की आज़ादी का जश्न मनाएगा। की इस पोस्ट से आशंका जताई जा रही है कि ज़रूरत पड़ने पर ईरान अभी और हमले कर सकता है।
ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने मध्यपूर्व और खास कर ईरान और इस्राईल के बीच बढ़ते स्नभवित टकराव के बीच बड़ा सन्देश देते हुए साफ़ कर दिया है कि अब इस्राईल के लिए कुछ भी अच्छा नहीं होने वाला है।
ईरान के सुप्रीम लीडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यरूशलम स्थित मुस्लिमों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक मस्जिदे-अक्सा के ऊपर से गुजरते मिसाइल और ड्रोन का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘दुष्ट शासन को दंडित किया जाएगा।
आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने इसके साथ ही अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘कुद्स शरीफ़ (यरूशलम) मुसलमानों के इख़्तियार में होगा और इस्लामी जगत फ़िलिस्तीन की आज़ादी का जश्न मनाएगा। सुप्रीम लीडर की इस पोस्ट से आशंका जताई जा रही है कि ज़रूरत पड़ने पर ईरान अभी और हमले कर सकता है।