۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
प

हौज़ा / दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद जोगीपुरा में 23 मई सन 2024 से सालाना मजलिस शुरु हो रही है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जोगीपुरा, दरगाह आलिया में आयोजित सालाना मजलिसों की तैयारियां जोरों पर है बिजनौर उलेमाओं के प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह पहुंच तैयारियों का जायजा लिया उन्होंने इस दौरान जहां दरगाह में देश के अमनचैन की दुआएं मांगी तो वहीं दरगाह कमेटी सचिव की तारीफ की। 

बता दें कि दरगाह आलिया जोगिरम्पुरी में 23 मई से सालाना मजलियों का आगाज हो रहा है। जिसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही है इसी कड़ी में गुरूवार को जिला बिजनौर के तमाम मौलानाओं ने दरगाह पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने एक रुहानी शख्सित मौलाना कसीम को दरगाह कमेटी सचिव की जिम्मेदारी सौंपने पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अली जैदी, मौलाना कल्बे जव्वाद, कमेटी अध्यक्ष इरम अली जैदी शमील शम्सी की पहल की सराहना की साथ ही उन्हें दुआओं से नवाजा।

इस दौरान सय्यद मेहदी ने दरगाह कमेटी सचिव मौलाना कसीम की सराहना करते हुए कहा कि वह बेहतरीन शख्सियत है दरगाह के लिए रात- दिन एक कर रखा है। वह लगातार जायरिनों की सहुलियत के लिए काम कर रहे है दरगाह में विकास हुआ है उन्होंने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अली जैदी, मौलाना कल्बे जव्वाद का शुक्रिया अदा किया। कि उन्होंने एक आलिमे दीन को ये जिम्मेदारी सौंपी है जिसे वह बाखुबी निभाएंगे।

वहीं सचिव मौलाना कसीम ने कहा कि चार रोजा मजलिस को खिताब करने के लिए आने वाले उलमाओं के ठहरने और मजलिस के संबंध में कमेटी की तैयारियों के बारे में बताया उनकी पूरी कोशिश है की जायरिनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े वह सब व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए जुटे हुए है। मजलिस के दौरान जायरीनों के ठहरने और उन्हें जियारत के दौरान जरूरी सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .