۹ تیر ۱۴۰۳ |۲۲ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jun 29, 2024
मजलिस

हौज़ा / इस्लामिक रिपब्लिक ऑफईरान के राष्ट्रपति आयतुल्लाह डाक्टर इब्राहिम रईसी और उनके वफादार साथियों की याद में जौनपुर जामिया अली मुर्तजा व शिया यतीम खाना में एक मजलिस आयोजित की गई

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामिक रिपब्लिक ऑफईरान के राष्ट्रपति आयतुल्लाह डाक्टर इब्राहिम रईसी और उनके वफादार साथियों की याद में जौनपुर जामिया अली मुर्तजा व शिया यतीम खाना में एक मजलिस आयोजित की गई।

इस मजलिस की शुरुआत तिलावत कुरान पाक से की गई उसके बाद निज़ामत के फराएज़ जनाब मोहम्मद सादिक साहब बड़ागांव ने अंजाम दिया और इस मजलिस में पेशख़्वानी जनाब अब्बास काज़मी सहाब ने किया उसके बाद हज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना सय्यद वसी अहमद ज़ैदी सहाब ने इस मजलिस को खिताब फरमाया।

उन्होंने डॉक्टर इब्राहिम रईसी के कार्य को बयांन करते हुए कहां,वह कई वर्षों तक विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की सेवा की और अहल ए-बैत के मकतब के सेवक थे उन्होंने अपने कर्तव्य एवं सेवा में कोई कोताही नहीं बरती वह एक प्रतिबद्ध और ईमानदार नेता का स्पष्ट उदाहरण थे।

मजलिस के अंत में मौलाना ने मसईब बयान करते हुए मौजूद लोगों के लिए और मरहूम के लिए दुआ की इस मौके पर बड़ी संख्या में मोमनिन उपस्थित रहे, इस मजलिस के संचालक जनाब कबीर हुसैन उर्फ लल्लन ने पूरे ज़िम्मेदारी से निभाई और आए हुए मोमिनीन का शुक्रिया अदा किया।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .