हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , वाराणसी के दरगाह ए फातमान में 18 बनी हाशिम के जुलूस का एहतेमाम हुआ ताबूत उठाकर कर्बला के 18 शहीदों को नम आंखों से नमन किया गया मजलिस के बाद 18 बनी हाशिम के ताबूत उठाए गए एक साथ 18 ताबूतों को देखकर लोग रो पड़े इन शहीदों का परिचय मौलाना शबाब हैदर वाएज़ ने किया,
दरगाह ए फातमान में अंजुमन हैदरी के सचिव जुल्फिकार जै़दी ने बताया कि ताबूत उठने से पहले मजलिस का आयोजन हुआ मजलिस का आगाज़ ताहिर जव्वाद ने तिलावते कलाम पाक से किया शराफत अली खां ने सोजख्वानी की तो लोगों की आंखों से आंसू टपक पड़े दिलकश गाजीपुरी, मुदस्सिर जौनपुरी, समर बनारसी ने अपने कलाम के जरिए नज़राना ए अकीदत पेश किए
मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना सैय्यद अकील हुसैनी ने कहा कि आज जब दुनिया केवल अपने फायदे के बारे में सोच रही है, कितना जरूरी है कि दुनिया को कर्बला वालों के त्याग और बलिदान की शौर्य गाथा सुनाई जाए और उनसे नसीहत ली जाए मजलिस के बाद 18 बनी हाशिम के ताबूत उठाए गए।