۱۱ تیر ۱۴۰۳ |۲۴ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 1, 2024
ہند

हौज़ा / नाजिबाबाद के जोगीरम्पुरी में दरगाह आलिया नज्फ ए हिंद में आज से चार रोजा सालाना मजलिसों का आयोजन हो गया है दरगाह के परिसर को तंबुओं के शहर के रूप में तब्दील कर दिया गया हैं जिसके लिए देश भर से जायरीनों का आने का सिलसिला जारी है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,नाजिबाबाद के जोगीरम्पुरी में दरगाह आलिया नज्फ ए हिंद में आज से चार रोजा सालाना मजलिसों का आयोजन शुरू हो गया है, दरगाह परिसर तंबुओं के शहर के रूप में तब्दील हो गया है। जिसके लिए देश भर से जायरीनों का आने का सिलसिला जारी है।

वहीं इससे पहले बुधवार शाम को एक जलसा मुनक्कित किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में मौजूद शिया समुदाय के लोगों ने शिरकत कर हादसे का शिकार हुए ईरान के राष्ट्रपति के लिए शहादते अकीदत पेश की गई व उनकी मगफिरत के लिए दुआ की गई।

बता दें कि हेलिकॉप्टर हादसे में दिवंगत ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी की शहादत का सिर्फ इरान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके शोक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दरगाह आलिया जोग्रामपुरी में मजलिस शुरू होने से पहले एक जलसा किया गया।

जिसमें लखनऊ से शिरकत फरमा मौलाना मिर्जा शफीक सहित दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इरम अली जैदी, सचिव मौलाना कसीम अब्बास के साथ सैकड़ो की संख्या में मौजूद शिया समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला।

इस दौरान उन्होंने जहां शहीद अयातुल्लाह सैय्यद इब्राहिम रईसी के जीवन पर रोशनी डाली। उनकी मगफिरत की दुआ की तो वहीं अमरीका मुर्दाबाद इसराइल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। तो लब्बैक या हुसैन की सदाएं भी बुलंद की।

वहीं लखनऊ से शिरकत फरमा मौलाना मिर्जा शफीक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री ने ईरान के राष्ट्रपति की शहादत पर दुख जाहिर करती हुए देश में एक दिन का शौक का ऐलान किया है पूरी दुनिया आज शौक में डूबी हुई है।

दूसरी ओर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इरम अली जैदी ने कहा कि अयातुल्लाह सैय्यद इब्राहिम रईसी की शहादत की भरपाई नहीं हो सकती है। हर इंसाफ पसंद इंसान को इस घटना का बहुत बड़ा सदमा है। हमने उनकी मगफिरत के लिए दरगाह में एक मजलिस का एहतिमाम किया था। साथ ही जुलूस भी निकाला गया।

वहीं सचिव मौलाना कसीम अब्बास ने बताया कि मौला अली के रोजे पर नजराना-ए-अकीदत पेश करने के लिए जायरीन पहुंचना शुरू हो चुके हैं। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अली जैदी, मौला कल्बे जव्वाद और दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इरम अली जैदी की देखरेख में 23 से 26 मई तक दरगाह में मजलिसे मुनक्किद हो रहीं है। सालाना मजलिसों में आने वाले जायरीनों के लिए सैकड़ों तंबू लगाए गए हैं।

मौलाना आबिद मेहदी 23 मई को पहली मजलिस को खिताब करेंगे। सालाना मजलिसों के दौरान चार रोज तक शिया विद्वान वाक्याते कर्बला के जिक्र के साथ समाज को बुराइयों से दूर रहने, दीन व इस्लाम के बताए रास्ते पर चलने और जिंदगी को पाकीजा बनाने का पैगाम देंगे।

इसके लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने नगीना, अफजलगढ़ के क्षेत्राधिकारी के साथ रात और दिन में ड्यूटी के लिए सेक्टर प्रभारी तैनात किए गए हैं। सेक्टर प्रभारियों में कोतवाली देहात, बढ़ापुर, शिवालाकलां, नांगल, रेहड़ के प्रभारी निरीक्षण शामिल है। दरगाह परिसर से लेकर आवागमन के रास्तों पर मोबाइल पुलिस भी तैनात रहेगी।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .