शनिवार 8 जून 2024 - 16:02
फक़ीरी और गुरबत के खौफ से शादी न करने का नतीजा

हौज़ा/हज़रत इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम ने एक रिवायत में फक़ीरी और गुरबत के खौफ से शादी न करने के नतीजे की ओर इशारा किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "मन ला याहज़ूर अलफ़ाकीह" पुस्तक से लिया गया है। इस कथन का पाठ इस प्रकार है:

:قال الامام الصادق علیہ السلام

مَنْ تَرَكَ التَّزْويجَ مَخافَةَ الْفَقْرِ فَقَدْ اَساءَ الظَّنَّ بِاللّهِ ـ عَزَّ وَ جَلَّ ـ ، اِنَّ اللّهَ ـ عَزَّ وَ جَلَّ ـ يَقُولُ: «اِنْ يَكُونُوا فُقَـراءَ يُغْنِـهِمُ اللّهُ مِـنْ فَضْـلِهِ».

हज़रत इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम ने फरमाया:

जिसने फकीरी और तंगदस्ती के खौफ से शादी ना की तो उसने गोया अल्लाह ताला पर (शोएज़न) बुरा गुमान किया, क्योंकि अल्लाह ताला फरमाता है कि,अगर वह फकीर हो तो अल्लाह ताला इन्हें अपने फज़लों करम से बेनियाज़ कर देगा।

मन ला याहज़ूर अलफ़ाकीह,भाग 3,पेंज 251

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha