बुधवार 4 सितंबर 2024 - 19:21
नाना व नवासे की शहादत पर जुलूस ए अज़ा आयोजित किया गया

हौज़ा / हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम की शहादत के मौके पर बड़ागांव में जुलूस ग़म का आयोजन किया गया जिसमें अक़ीदतमंदो ने मौला के ग़म में आंसुओं का नज़राना पेश किया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शाहगंज जौनपुर ,क्षेत्र के बड़ागांव में नबी-ए-करीम व ईमाम हसन की शहादत पर जुलूस ग़म का आयोजन किया गया जिसमें अक़ीदतमंदो ने मौला के ग़म आंसुओं का नज़राना पेश किया।

आपको बता दे की यह जुलूस सैयद इम्तियाज हुसैन आब्दी के अज़ाखाने से बरामद होकर सैयद अबूज़र आब्दी के नेतृत्व में अपने निर्धारित स्थान पर जाकर सकुशल संपन्न किया गया।

जुलूस के दौरान गांव की स्थानीय अंजुमनों मकसूस अंदाज नौहाखानी व सीना ज़नी पेश करते हुए जुलूस को सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचाया।

जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए शाहगंज कोतवाली पुलिस के जवान तैनात रहे।जुलूस के दौरान सैयद परवेज़ मेहदी शहर अरसी, वारिस हाशमी, हसन मेहंदी, समीम हैदर बारादरी, यूथ क्लब बड़ागांव के अध्यक्ष रईस अहमद, दुलारे हसन, शाहिद इदरीसी, जफर, बबलू इलेक्ट्रीशियन, आले हसन खान, वाहिद खान, पूर्व प्रधान मोहम्मद अजहर, समेत हजारों ज़ायरीनो उपस्थित रहे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha