۹ آبان ۱۴۰۳ |۲۶ ربیع‌الثانی ۱۴۴۶ | Oct 30, 2024
نجف

हौज़ा / नजफ अशरफ में ईरान व भारत और पाकिस्तान से आए हुए ज़ायरीन हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी से मुलाकात की उस मौके पर मरजा अली क़द्र दाम ने ज़ियारत के महत्व पर रौशानी डाली।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान व भारत और पाकिस्तान के ज़ायरीन ने नजफ़ अशरफ़ में उनके केन्द्रीय कार्यालय में हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी से मुलाकात की उस मौके पर उन्होंने आए हुए ज़ायरीन की नसीहत की और  ज़ियारत की अहमियत को भी बयान किए।

इसके अलावा, मरजा अली क़द्र दाम ने कहा कि अगर लोग आपसे पूछें  कि ज़ियारत के बाद आपके चरित्र में सकारात्मक बदलाव आया है, आप पहले ऐसे नहीं थे, अब आप बदल गए हैं? आपको किसने बदला? तो आप कहें के मुझे उस इमाम हुसैन अ स ने बदला है जिन्होंने  हज़रत हूर अ.स. को बदला था।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .