हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,इराक़ और ईरान समेत दुनिया भर के शिया मुसलमान अपने सातवें इमाम हज़रत इमाम मूसा काज़िम अ.स की शहादत की बर्सी पर ग़म मना रहे हैं।
ईरान के पवित्र शहरों मशहद और क़ुम में स्थित इमाम मूसा काज़िम अ.स.के बेटे आठवें इमाम हज़रत अली रज़ा अ.स. और बेटी हज़रत फ़ातिमा मासूमा के मज़ारों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं और अज़ादारी कर रहे हैं।
मंगलमवार 25 रजब 1446 हिजरी को सातवें इमाम हज़रत इमाम मूसा काज़िम अ.स. की शहादत की बर्सी है। मशहद और क़ुम के रौज़ों में कल रात से ही ईरान और दुनिया भर से श्रद्धालु जुटना शुरू हो गए है।
इसी प्रकार, इराक़ के काज़मैन समेत समस्त पवित्र शहरों में बड़ी संख्या में लोग पवित्र रौज़ों में उपस्थित होकर शोक सभाओं का आयोजन कर रहे हैं और मातम व अज़ादारी कर रहे हैं।
इस मौके पर हौज़ा न्यूज़ की ओर से सभी लोगों की खिदमत में तसलियत पेश करते हैं।
आपकी टिप्पणी