शनिवार 4 मई 2024 - 20:01
हज़रत इमाम जफार सादिक अलैहिस्सलाम के शोक में डूबा ईरान

हौज़ा / ईरान में आज हज़रत इमाम जफार सादिक अलैहिस्सलाम की शहादत के अवसर पर पूरे ईरान में शोक मनाया जा रहा है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आज शनिवार 4 मई को पैग़म्बरे इस्लाम (स) के पौत्र इमाम सादिक अलैहिस्सलाम की शहादत के दुखद अवसर पर पूरे ईरान में शोक सभाएं आयोजित की जा रही हैं और जूलूस निकाले जा रहे हैं।

दुनिया भर में और ख़ास तौर पर ईरान में शिया मुसलमान अपने छटवें इमाम हज़रत इमाम सादिस (अ) की शहादत की बरसी पर शोक और ग़म मना रहे हैं।

ख़बरों में बताया गया है कि इमाम सादिक  अलैहिस्सलाम की शहादत के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ईरान और दूसरे देशों के हजारों ज़ायरीन मशहद पहुंच चुके हैं जबकि सैकड़ों भारतीय श्रद्धालु भी मशहद में मौजूद हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha