۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
समाचार कोड: 389448
1 अप्रैल 2024 - 12:46
नजफ

हौज़ा / ईरान और इराक़ सहित दुनिया के ज़्यादातर देशों में रोज़ेदारों ने शबे क़द्र व रोज़े और आमाल की और साथ ही हज़रत अली अलैहिस्सलाम का शोक मनाया जा रहा है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,रविवार की रात से ही ईरान में मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर रोज़ेदारों और श्रद्धालुओं की भीड़ रही और रात भर लोग आमाल व दुआ करते रहे और उन्होंने हज़रत अली अलैहिस्सलाम का शोक मनाया। ईरान के समस्त छोटे बड़े शहरों विशेषकर पवित्र नगर मशहद और क़ुम में हर ओर शोक सभाओं का क्रम जारी हैं।

इस अवसर पर पूरे ईरान में काले पर्दे लगे हुए हैं जबकि मस्जिदों, इमामबाड़ों और धार्मिक स्थलों तथा सड़कों पर काले झंडे लगाए गये हैं पवित्र नगर मशहद में हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम और क़ुम में हज़रत मासूमा के रौज़ों में बड़ी संख्या में मोमनीन हाज़िर हुए।

एक रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के पवित्र नगरों नजफ़, कर्बला, काज़ेमैन, सामर्रा और मस्जिदे कूफ़ा में कार्यक्रमों का क्रम जारी है।

नजफ में 30 लाख से अधिक इराक़ी और विदेशी तीर्थयात्री पहुंच चुके थे यह श्रद्धालु और तीर्थयात्री ईरान, भारत, पाकिस्तान, लेबनान, बहरैन और कुछ अफ़्रीक़ी देशों से पहुंचे हैं इराक़ सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चार सुरक्षा बेल्ट बनाई है जिसमें पुलिस, सेना और स्वयंसेवी बल के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी अंजाम दे रहे हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .