हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आज ईरान व के सभी छोटे बड़े शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार रात से ही अज़ादारी के जुलूस निकलना शुरू हो गए थें
लोग नौहा मातम करके इमाम हुसैन के बलिदान को श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं मशहद, क़ुम व शीराज़ जैसे पवित्र शहरों में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में है।
कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों के बलिदान के बारे में लोगों को बता रहे हैं साथ ही मातमी जुलूस भी निकाले जा रहे हैं ईरान के अतिरिक्त विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में इमाम हुसैन की याद मनाई जा रही हैं।
वहीं इराक़ और भारत समेत कई देशों में शुक्रवार को 9 मुहर्रम है और शनिवार को आशूरा मनाया जाएगा। इराक़ के पवित्र नगर कर्बला में कई लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं और इमाम हुसैन के रौज़े के निकट उनका शोक मना रहे हैं।
कर्बला के अतिरिक्त काज़ेमैन, नजफ़ और सामर्रा जैसे पवित्र शहरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का शोक मना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आशूर के दिन अर्थात मोहर्रम की 10 तारीख़ को दुनिया भर में करोड़ों लोग पैग़म्बरे इस्लाम (स) के नवासे व शिया मुसलमानों के तीसरे इमाम, हुसैन इब्ने अली और उनके वफ़ादार साथियों की शहादत का ग़म मना रहे हैं।