शनिवार 22 मार्च 2025 - 14:01
हज़रत अली (अ) की शहादत के मौके पर बड़ी अकीदत के साथ मजलिस के बाद निकला गया ताबूत

हौज़ा / शाहगंज नगर के सेन्ट थामस रोड कोरवालिया चाद बीबी मास्जिद पर शानिवार की सुबह नमाज के बाद ताबूत मौला अली निकाला गया रोज़ेदारो ने जियारत किया और नम आखो से मौला अली के शहादत की याद मे आसुओ का पुरशा पेश किया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जौनपुर,शाहगंज नगर के सेन्ट थामस रोड कोरवालिया चाद बीबी मास्जिद पर शानिवार की सुबह नमाज के बाद ताबूत मौला अली निकाला गया रोज़ेदारो ने जियारत किया और नम आखो से मौला अली के शहादत की याद मे आसुओ का पुरशा पेश किया

मजलिस मस्जिद के पेश इमाम मौलान आबिद हैदर ने पढी और मौला अली की जिन्दगी उनकी शहादत और इस्लाम के लिये किये गये बालिदानो पर रौशनी डाली और मौला अली का मसायब पढा।अन्जुमन ने अली अली,हाय,अली की सदा व पुरदर्द नौहा पढकर मातम किया,

मस्जिद मे शामिल लोगो ने मौला अली की शाहदत पर गम का इजहार किया बाल्कि उनके बताये गये इन्साफ,इन्सानियत,और भाईचारे का संदेश को भी आत्मसात करने का संकलप लिया इस मौके पर मुशीर हसन आलिम इन्तेजार जीशान शबीह हैदर दानिश शदाब मोहम्मद अली हुसैन गुफरान अहमद आदि लोग मौजूद रहे

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha