हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,बाराबंकी के सिध्दौर ब्लॉक स्थित आलमपुर गांव में शनिवार को 21वीं रमजान के मौके पर हज़रत अली की शहादत की याद में जुलूस निकाला गया।सैय्यद वाड़े की इमाम बारगाह से "या अली मौला हैदर मौला" की सदाओं के बीच ताबूत के साथ जुलूस शुरू हुआ।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में जुलूस में हिस्सा लिया प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी सुबह के समय मजलिसों और मातम का आयोजन किया गया श्रद्धालुओं ने गमगीन माहौल में हजरत अली की शहादत को याद किया।
जुलूस की अलविदाई मजलिस शबीह रोजा-ए-शाहे नजफ आलमपुर में हुई मौलाना सफी हैदर साहब ने मौला अली के मसायब सुनाए इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान और महिलाएं सब काले लिबास में मौजूद रहे।
आपकी टिप्पणी