हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,इराक़ के प्रधानमंत्री मुहम्मद शोया अल-सुदानी ने ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पज़िश्कियान से मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत की और बंदर अब्बास के शहीद रजाई बंदरगाह में हुए दर्दनाक धमाके में ईरानी नागरिकों की मृत्यु पर इराक़ी सरकार और जनता की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की।
इस बातचीत में अलसुदानी ने मृतकों के परिजनों के प्रति इराक़ की एकजुटता और हमदर्दी का इज़हार किया।उन्होंने यह भी बताया कि इराक़ हर प्रकार की आपातकालीन चिकित्सीय सहायता देने के लिए तैयार है, ताकि धमाके में घायल लोगों का इलाज किया जा सके।
इराक़ी प्रधानमंत्री ने ईरानी जनता से इस दुखद हादसे पर सहानुभूति जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।
आपकी टिप्पणी