۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
Arbeen

हौज़ा/ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इराक़ की जनता तथा वहां की सरकार द्वारा अरबईन के यात्रियों की आवभगत की प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि इराक़ी राष्ट्र हर साल ही इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं की तन,मन,धन से सेवा करता है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इराक़ की जनता तथा वहां की सरकार द्वारा अरबईन के यात्रियों की आवभगत की प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि इराक़ी राष्ट्र हर साल ही इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं की तन,मन,धन से सेवा करता है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष अरबईन या इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर इराक़ी जनता और वहां की सरकार द्वारा जिस प्रकार से ज़ायरीन की सेवा की जा रही हैं वह प्रशंसनीय है। 

नासिर कनआनी ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ी पदयात्रा में लाखों लोगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाना एक महत्वपूर्ण काम है उनके अनुसार इस साल के अरबईन ने ईरानी और इराक़ी राष्ट्रों के बीच दोस्ती को बहुत अधिक मज़बूत किया है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इराक़ी राष्ट्र प्रतिवर्ष इमाम हुसैन के लाखों ज़ायरीन के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है।  उन्होंने कहा कि यह काम, इराक़ी राष्ट्र के गहरे ईमान और इमाम हुसैन के प्रति उनके प्रेम का परिचायक है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .