हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , हुज्जतुल इस्लाम सैय्यद मोहम्मद हादी अलमूसवी ने कहा कि भारत जहां धार्मिक सहिष्णुता, हर धर्म के प्रति आदर और धार्मिक आज़ादी कभी इसकी पहचान हुआ करती थी, मगर मौजूदा सरकार के आने के बाद से इसकी मौत का एलान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के प्रति इस सरकार का नफ़रत और ज़ुल्म पर आधारित रवैया किसी से छुपा नहीं है।
उन्होंने गोदी मीडिया द्वारा तौहीन आमिज़ बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पार्टी का गोदी मीडिया पस्ती और अख़लाकी गिरावट की सारी हदें पार करता नज़र आ रहा है। इसकी मिसाल वे गोदी मीडिया से जुड़े गंदे चैनल हैं, जिन्होंने हमारे मरजा-ए-तकलीद, रहबर और वली-ए-अम्र-अल-मुस्लिमीन हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा इमाम सैय्यद अली ख़ामेनेई के बारे में तौहीन आमिज़ रिपोर्टिंग की है।
यह पूरी तरह झूठ और उनकी गंदी सोच का नतीजा है। इस झूठ को कुछ अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया है, जो इस देश में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ ज़हर घोले जाने की मानसिकता को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि यह कौम अपने मुक़द्दस मकामात की तौहीन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर सरकार ने तुरंत इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो कल जब यह कौम सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराएगी, तो उस वक्त हमें क़ानून तोड़ने वाला न कहा जाए। ऐसी गैर-ज़िम्मेदाराना हरकतें इस देश के अमन-चैन को बिगाड़ सकती हैं, जो कोई भी नहीं चाहता।
आपकी टिप्पणी