मंगलवार 13 जनवरी 2026 - 14:02
यौमुल्लाह 22 दय ईरान की तारीख का यादगार दिन है

हौज़ा ईरानी पार्लीयामेंट के स्पीकर ने कहा कि लोगो ने अगरचे अपने अधिकार का इस्लेमाल करते हुए मंहगाई के खिलाफ़ ऐतराज़ किए लेकिन अक़ल व शऊर का दामन नही छोड़ा और विदेशी देशो के हस्तक्षेप को भांप लिया और उनके षडयंत्रो को नाकाम बना दिया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, इस्लामी गणतंत्र ईरान की पार्लीयामेंट के स्पीकर मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ ने आज सुबह पार्लीयामेंट की कार्रवाई शुरू होने से पहले संबोधित करते हुए कहा कि दसयो मिलयन लोग बीते कल रैलीयो मे भाग लिया अतः मै इस महान अवसर पर अपनी ज़िम्मेदारी समझता हूँ कि उन लोगो का धन्यवाद अदा करू, इसमे कोई शक नही कि कल का दिन अर्थात 12 जनवरी 2026 का दिन इतिहास के पन्नो पर यौमुल्लाह के नाम से दर्ज किया जाएगा। और यह दिन ईरानी जनता के ज़हन मे हमेशा के लिए बाकी रह जाएगा, अगर चे लोगो ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए महंगाई के खिलाफ़ आपत्ति जताई लेकिन अक़ल और शऊर का दामन नही छोड़ा और विदेशी हस्तक्षेप को भांप लिया और उनके षडयंत्रो को नाकाम बना दिया। हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम लोगो का विशेष धन्यावद करे। 

इस्लामी गणतंत्र ईरान की पार्लीयामेंट के स्पीकर ने आगे कहा कि 12 जनवरी 2026 का दिन अल्लाह तआला के लुत्फ और करम से एक महान दिन करार पाया। अल्लाह ने हमे तौफ़ीक़ अता की और इसका लुत्फ और करम है कि उसने हमे ऐसी जनता दी है जो बहादुर, अवगत और समझदार है, अतः हम इस जनता का जितना धन्यवाद करे कम है। 

उन्होने कहा जैसा कि कल के संबोधन मे भी मैने कहा था कि हम लोगो की आर्थिक समस्याओ और मांगो के सिलसिले मे दिन और रात प्रयास करेंगे और अपनी पूरी ताक़त व सलाहियत इस विषय पर लगा देगे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha