सोमवार 12 जनवरी 2026 - 13:01
ईरानी जनता अपने लीडर पर ईमान और यक़ीन रखती है / लीडर से जुदाई असम्भव है

हौज़ा / ईरान के प्रसिद्ध ज़ाकिर और मद्दाहे अलहे बैत (अ) ने सुप्रीम लीडर का पूर्ण समर्थन करते हुए दंगाईयो और अशांति फैलाने वालो के हालिया इक़दामात की कड़े शब्दो मे निंदा की है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के प्रसिद्ध ज़ाकिर और मद्दाहे अहले बैत महदी रसूली ने एक टीवी प्रोग्राम  बे इज़ाफ़े यक मे बातचीत के दौरान कहाः ईरान की जनता अपने लीडर पर यक़ीन और ईमान रखती है क्योकि इनका लीडर भी इन लोगो पर यकीन रखता है।

उन्होने कहाः जनता इस इस्लामी निज़ाम मे सरकार का एक हिस्सा है। हम जनता के लिए उनकी भूमिका को स्पष्ट क्यो नही करते इमाम खुमैनी (र) ने लोगो पर भरोसा किया और उन्होने ख़ुर्रमशहर पर विजय प्राप्त की। हमे आर्थिक जैसे विभिन्न विभागो मे जनता पर यकीन करने और उन्हे एक फ़ील्ड देने की आवश्यकता है।

महदी रसूली ने कहाः जब भी हम ने अपनी जनता पर विश्वास किया हम विजय से हमकिनार हुए, इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने यह भी कहा कि अल्लाह पर तवक्कुल का एक पहलू जनता पर विश्वास है। इमाम अली अलैहिस्सलाम ने भी फ़रमाया है कि जनता धर्म का स्तम्भ है।

इस अहले बैत के मद्दाह ने आगे कहाः सुप्रीम लीडर का जनता से जुदा असम्भव है लेकिन दुशमन अपने तई जनता को क्रांति के सुप्रीम लीडर से अलग करने की कोशिश कर रहे है। दुशमन की आखो मे ख़ाक जनता कभी भी अपने लीडर और इमाम से जुदा नही है और दुश्मन को इस की निंदनीय इच्छा की प्राप्ति असम्भव है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha