रविवार 4 जुलाई 2021 - 19:31
मजहबे इस्लाम, प्यार मोहब्बत व भाईचारे का पैग़ाम देता है, जाफ़र रिज़वी

हौज़ा/ थाना मंडावली के ग्राम शियामिवाल मे इमाम बारगाहे अब्बासिया मे मजलिस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मौलाना सैयद जाफर रिज़वी ने कहा कि इस्लाम धर्म प्यार मोहब्बत व भाईचारे के ज़ोर पर दुनिया मे फैला है।  खुद से किसी को कोई तकलीफ ना पहुंचे इसका ख्याल रखना चाहिए।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार,  थाना मंडावली के ग्राम शियामिवाल मे इमाम बारगाहे अब्बासिया मे मजलिस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मौलाना सैयद जाफर रिज़वी ने कहा कि सभी को मजहब का सम्मान करना चाहिए उन्होने आपसी भाईचारा का पैग़ाम देते हुए कहा कि खुद से किसी को कोई तकलीफ ना पहुंचे इसका ख्याल रखना चाहिए। मजलिस शब्बीर हसन उर्फ बुंदू के ईसाले सवाब के लिए आयोजित हुई जिसमे मौलाना फिरोज , मौलाना नाज़ हैदर, मौलाना मोहम्मद अली, मौलाना सैयद नईम अब्बास आदि ने संबोधित किया।

मुख्य अतिथि मौलाना सैयद जाफर रिज़वी ने कलाम पेश किया मजलिस मे गुलाम हसन, अबुल हसन, नकी, हाजी रियाज इमदाद, खुर्शीद अहमद, साजिद साहब आदि ने शिरकत की। 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha