शुक्रवार 27 मई 2022 - 16:44
मोमेनीने अमरावती ने मनाई शहादते इमाम जाफ़र सादिक़ की बरसी

हौज़ा / मजलिस मे इमाम के फज़ाएल मसाएब बयान किये गऐ और इमाम की इल्मि शख्सियत पर रोशनी डाली गई और बताया कि इमाम के चार हज़ार शागिर्दो मे अहलेसुन्नत के इमाम भी दाखिल हैं| 

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के अमरावती मे जुमा की नमाज़ के बाद इमाम जाफर सादिक़ की शहादत पर मजलिसे अज़ा की गई जिसको इमामे जुमा वल जमाअत हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मीसम नक़वी साहब ने खिताब किया और मजलिस मे इमाम के फज़ाएल मसाएब बयान किये गऐ और इमाम की इल्मि शख्सियत पर रोशनी डाली गई और बताया कि इमाम के चार हज़ार शागिर्दो मे अहलेसुन्नत के इमाम भी दाखिल हैं|

इसी तरह एक ज़नानी मजलिस मदरसा इल्मिया इमाम जाफर सादिक़ की तरफ से नशेमन इमामबारगाह (कैम्प) मे की गई जिस को खाहर नूर फातिमा साहिबा ने खिताब किया और इमाम की ज़िंदगी पर रोशनी डाली|

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha