रविवार 28 नवंबर 2021 - 22:50
लीडर बुलेटिनःसाम्राज्यवाद की साज़िश, क़ौम का फ़र्ज़

हौज़ा/ आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने कहां,एलिट वह है जो अपनी सलाहियत की क़द्र करता है। ग़फ़लत में डालना साम्राज्यवादी ताक़तों का हथियार। अंग्रेज़ों ने भारत का उद्योग तबाह कर दिया। ग़फ़लत छा जाए तो क़ौम आसानी से लुट जाती है। आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स पर ख़ास ताकीद।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई ने कहां,एलिट वह है जो अपनी सलाहियत की क़द्र करता है। ग़फ़लत में डालना साम्राज्यवादी ताक़तों का हथियार। अंग्रेज़ों ने भारत का उद्योग तबाह कर दिया। ग़फ़लत छा जाए तो क़ौम आसानी से लुट जाती है। आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स पर ख़ास ताकीद।
https://youtu.be/qZJu8VTMk1I

लीडर बुलेटिन आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई की वेबसाइट Khamenei.ir की पेशकश। ख़ास मौक़ों पर पेश किए जाने वाले इस बुलेटिन में कवर किए जाएंगे अहम मुद्दे। अलग अलग विषयों पर आयतुल्लाह ख़ामेनेई का नज़रिया जानने के लिए देखिए लीडर बुलेटिन।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha