रविवार 5 दिसंबर 2021 - 14:44
ख़ुदा ने मंज़िल तक पहुंचने के लिए शहीदों को चुना,सैय्यद अली ख़ामेनेई

हौज़ा/लीडर बुलेटिनः ख़ुदा ने मंज़िल तक पहुंचने के लिए शहीदों को चुना - Episode: 02

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई ने कहां,जंजान के शहीदों की याद मनाने वाली कमेटी के सदस्यों और कुछ शहीदों के घरवालों ने इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से 16 अक्तूबर 2021 को मुलाक़ात की।

🎥https://youtu.be/SrMFo_La0JI

लीडर बुलेटिन आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई की वेबसाइट Khamenei.ir की पेशकश। ख़ास मौक़ों पर पेश किए जाने वाले इस बुलेटिन में कवर किए जाएंगे अहम मुद्दे।

अलग अलग विषयों पर आयतुल्लाह ख़ामेनेई का नज़रिया जानने के लिए देखिए लीडर बुलेटिन।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha