हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , लखनऊ,हज़रत पैग़ंबरे इस्लाम स.ल.व.व.के बेसत के अवसर पर जमिया इमामिया तंज़ीमुल मकातिब में महफिले क़ुरआनी का आयोजन किया गया
प्रोग्राम की शुरुआत क़ुरआने करीम की तिलावत से हुई उसके बाद जामिया के छात्र मौलवी अली रज़ा मौलवी मुहम्मद तकी और मौलवी सोहेल मिर्जा ने कुरआन की आयतों कि तिलावत की उसके बाद अध्यापक मौलाना सैयद मिनहाल हैदर जै़दी ने इस प्रोग्राम के संबंधित तकरीर की और इसके फायदे को बयान किया
मौलवी अमीर अब्बास और मौलवी अली मुहम्मद नक़वी ने पवित्र पैगंबर की शान मे कशीदा और रुबाई को पढ़ा, उसके बाद जामिया इमामिया के मौलवी मीसम रज़ा ने पुनरुत्थान के उद्देश्य नामक एक शोध प्रबंध प्रस्तुत किए
जामिया इमामिया के मुबल्लीग मौलवी हसन अब्बास ने "बेसते रसूल स.ल.व.व. और कियामे इमाम हुसैन अ.स. के विषय पर तकरीर की और जामिया इमामिया के उपदेशक मौलवी मुहम्मद सादिक ने निर्देशक के कर्तव्यों का पालन किया।
अंत में अध्यापकों द्वारा जानिया इमामिया के छात्रों की सेवा में जमिया इमामिया तंज़ीमुल मकातिब की ओर से नई पुस्तक,, प्यारे नबी के प्यारे किस्से,, पुरस्कार के रुप में भेंट किए गए