बुधवार 16 मार्च 2022 - 05:31
आले सऊद हरमैन शरीफैन के नहीं बल्कि ज़ायोनीवादियों का सेवक हैं।हज़रत आयतुल्लाह नूरी हमदानी

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाह नूरी हमदानी ने कहां,आले सऊद के अत्याचारों पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और इस्लामी देशों की चुप्पी आश्चर्य जनक हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आले सऊद के हाथों बेगुनाह दसियों शियाओ की हत्या पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और इस्लामी देशों की चुप्पी आश्चर्य जनक हैं,
हज़रत आयतुल्लाह नूरी हमदानी ने एक निंदनीय बयान जारी किया हैं,


निंदनीय बयान कुछ इस प्रकार है:
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलाही राजेउन


आले सऊद के हाथों दसियों मज़लूमों की हत्या की खबर सुनकर हमको बहुत दुख हुआ हैं,
यह सरकार ज़ाहिर में अपने आप को हरमैन शरीफैन का संरक्षक कहती है, लेकिन यह वास्तव में अभिमानी और सूदखोर ज़ायोनीवादियों की खादीम है और यमन, सीरिया, इराक और लेबनान के मुसलमानों के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व कर रही है और मुसलमानों के नरसंहार में लगी हुई है।


आले सऊद के इन अपराधों पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और इस्लामी संघों की चुप्पी खेदजनक है।मैं इस दुख की घड़ी में अल्लाह तआला से दुआ करता हूं कि शहीदों के परिवार वालों को सब्र अता करें शहीदों के दरजात को बुलंद करें!
हुसैन नूरी हमदानी ,क़ुमअलमुकद्देसा
11शाबान 1443

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha