۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
ज्ञापन

हौज़ा / मौलाना मीसम नक़वी ने डिप्टी कलेक्टर साहब को बताया कि लगातार हो रहे आक्रमण के लिए भी हुकूमत से बात करें ताकि मासूम लोगों की जान न जाए और मस्जिदे अकसा को मुसलमानो को वापस मिलना चाहिए|

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र: दिनांक 29 अप्रैल 2022 को महाराष्ट्र के अमरावती में क़ुद्स दिवस पर शिया मुस्लिम समुदाय ने फिलिस्तीन मे हो रहे इज़राइल द्वारा ज़ुल्म के खिलाफ कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन दिया।
जिसमे मौजूद मौलाना मीसम नक़वी ने बताया कि हमने डिप्टी कलेक्टर साहब से मांग की है की वो फिलिस्तीन में हुए ज़ुल्म के लिए हुकूमत से बात करें और वहां के लोगों को न्याय दिलाए मस्जिदे अक्सा को आज़ाद करने की मांग करें|
उसके बाद मौलाना ने डिप्टी कलेक्टर साहब को बताया कि लगातार हो रहे आक्रमण के लिए भी हुकूमत से बात करें ताकि मासूम लोगों की जान न जाए और मस्जिदे अकसा को मुसलमानो को वापस मिलना चाहिए| इसके बाद अन्य विषयो पर बात करते हुऐ डिप्टी कलेक्टर साहब ने बताया कि अमरावती में लगभग 4 लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज़ भी नहीं लगवाई है जो कि चिन्ता का विषय है|

मौलाना के साथ और भी अन्य लोग भी कलेक्टर ऑफिस में मौजूद रहे।

ज्ञात रहे कि 1979 मे ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह खुमैनी ने रमज़ान के आखरी जुमा को क़ुदस् दिवस का रूप दिया|

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .