बुधवार 29 सितंबर 2021 - 11:17
मुजफ्फरनगर में इमाम हुसैन अ.स.के चेहलूम के मौके पर मजलिस आयोजित की गई

हौज़ा/उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में चेहलूम के मौके पर इमामबारगाह नदी वाला में मजलिस का आयोजन किया गया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में चेहलूम के मौके पर इमामबारगाह नदी वाला  में मजलिस का आयोजन किया गया मजलिस के दौरान कर्बला के शहीदों को याद करके मातम किया गया, मजलिस में मौलाना शाने अब्बास जै़दी ने कर्बला में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत की घटना पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और उनके बलिदान को याद किया गया।


कोरोना महामारी को देखते हुए चेहलूम सादगी से मनाया गया, जबकि चेहलुम पर जुलूस इमामबाड़ा तक ही सीमित रहा।


कर्बला कमेटी के जिलाध्यक्ष हसन मेंहदी ने बताया कि मुहर्रम की 10 तारीख को इमाम हुसैन की शहादत के बाद अहलेबैत अ.स. को कैद में डाल दिया गया था. और बाद में अहलेबैत की रिहाई के बाद हज़रत ज़ैनब ने अपने भाई का चेहलूम
मनाया था तब से हर साल सफर की 20 तारीख को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में चेहलूम मनाया जाता है

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha