शनिवार 27 अगस्त 2022 - 08:01
शरई अहकाम: संपत्ति पर ख़ुम्स

हौज़ा / ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने संपत्ति के ख़ुम्स के संबंध मे पूछे गए सवाल का जवाब दिया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने संपत्ति के ख़ुम्स के संबंध मे पूछे गए सवाल का जवाब दिया है।जो लोग शरई अहकाम मे दिलचिस्पी रखते है हम उनके लिए पूछे गए सवाल और उसके जवाब के पाठ का उल्लेख कर रहे है। 

प्रश्न: इस बात को ध्यान मे रख़ते हुए कि वस्तुओ की ख़रीदी क़ीमत और जिस समय ग्राहक को बेची जाती है, के बीच अंतर होता है दुकान मे मौजूदा चीज़ो के ख़ुम्स का हिसाब लगाने के लिए मापदंड (मेआर) क्या होगा खरीदने वाली क़ीमत या बेचने वाली क़ीमत ?

✅ उत्तर: चीज़ो का उस समय के अनुसार हिसाब लगाए कि जिस पर ख़ुम्स की तारीख मे उन्हे नक़द किया जा सकता हो।

शरई अहकाम: संपत्ति पर ख़ुम्स

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha