۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
रहबर

हौज़ा/ ईरान में जापानी मादरे शहीद कुनीको यामामूरा (सबा बाबाई) की जीवनी‘सरज़मीने आफ़ताब की मुहाजिर’ पर सुप्रीम लीडर कि तकरीर

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाहिल
उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई की तक़रीज़


बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम


इस बहादुर महिला की उतार-चढ़ाव भरी दिलचस्प बायोग्राफ़ी, जो हमीद हुसाम के मज़बूत क़लम से लिखी गयी है, पढ़ने और सबक़ लेने के लायक़ है। मैंने इन सम्मानीय महिला और उनके मोहतरम शौहर से बरसों पहले मुलाक़ात की थी।


उस मुलाक़ात की तसवीर मेरे ज़ेहन में मौजूद है, उस दिन इस ईमान से सुशोभित, सच्चे व बलिदानी जोड़े की अज़मत को मैं आज की तरह, जब मैंने यह किताब पढ़ी, नहीं समझ पाया था अलबत्ता प्यारे शहीद का जगमगाता वजूद मुझे अपनी ओर सम्मोहित कर रहा था।


इस घराने के गुज़र जाने वाले और बाक़ी बचे लोगों पर अल्लाह की मेहरबानी व बरकत हो।
मोहतरम बाबाई की ज़िन्दगी पर फ़िल्म बनाना, इस इस्लामी घराने और मुसलमान मर्द का परिचय कराने और उसकी क़द्रदानी के सिलसिले में अहम व प्रभानी क़दम है जिससे लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .