हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,गै़र सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराए जाने पर प्रदेश सरकार के निर्णय पर मजलिस ए उलेमा ए हिंद ने नाराज़गी जताई हैं।
मजलिस ए उलेमा ए हिंद के महासचिव व शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से अल्पसंख्यकों में सरकार के प्रति असंतोष पैदा हुआ हैं।
अगर गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों का सर्वे कराना है तो केवल अल्पसंख्यक मदरसों के सर्वे की बात न की जाए,सभी धर्म व समुदाय के शिक्षण संस्थानों का सर्वे कराया जाए ताकि और समानता का मामला पैदा ना हो,वहीं यह भी पता चलेगा की मदरसे अन्य वर्गों के शिक्षण संस्थानों की तुलना में कितने पिछड़े हैं।
मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने प्रदेश सरकार के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है इस चीज़ की मांग करने वाले शिया और सुन्नी धर्मगुरुओं ने की हैं।