गुरुवार 15 सितंबर 2022 - 14:31
अरबईन के मौके पर इमाम ख़ुमैनी र.ह. इमामबाड़े में मजलिस जिसमें हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई  भी शिरकत करेंगें

हौज़ा/इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के अरबईन या चेहलुम की मुनासेबत से शनिवार 17 सितम्बर को इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में स्टूडेंट्स की मातमी अंजुमनें अज़ादारी करेंगी जिसमें इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई भी शिरकत करेंगे।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के अरबईन या चेहलुम की मुनासेबत से शनिवार 17 सितम्बर को इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में स्टूडेंट्स की मातमी अंजुमनें अज़ादारी करेंगी जिसमें इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई भी शिरकत करेंगे।
इमाम हुसैन के चेहलुम की मुनासेबत से शनिवार 17 सितम्बर को पूरे ईरान में अज़ादारी की जाएगी। इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में छात्रों की मातमी अंजुमनें अज़ादारी का प्रोग्राम करेंगी।
इस मौक़े पर हुज्जतुल इस्लाम मसऊद आली मजलिस पढ़ेंगे और शायरे अहलेबैत मीसम मुतीई मरसिया व नौहा पेश करेंगे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha